Top Recommended Stories

Skin Care: त्वचा पर इन 2 तरीकों से लगाएं एवोकाडो, लौट आएगी खोई चमक

Avocado Uses For Skin: त्वचा की खोई चमक को पाना चाहते हैं तो आप अपनी त्वचा पर एवोकाडो का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं तरीका और फायदे...

Published: February 9, 2022 12:06 PM IST

By Garima Garg

Skin Care Picture Credits: Unsplash
Skin Care

Avocado Uses For Skin: हर व्यक्ति अपनी त्वचा को सुंदर (Healthy Skin) और स्वस्थ बनाने के लिए कई घरेलू उपचारों को अपनाता है. वहीं महंगे महंगे प्रोडक्ट से अपनी खोई सुंदरता को वापस आने की कोशिश करता है. लेकिन जब फायदा नहीं मिलता तो जल्दी निराश भी हो जाता है. ऐसे में बता दें कि एवोकाडो (Avocado) से बना मास्क त्वचा (Avocado Mask) में खोई चमक वापस ला सकता है. जानते हैं श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर टी.ए राणा से…

Also Read:

एवोकाडो और शहद से बनाएं मास्क
1 – इस मास्क को बनाने के लिए आपके पास शहद और एवोकाडो का होना जरूरी है.
2 – अब आप एक कटोरी में एवोकाडो का पानी और शहद को अच्छे से मिक्स करें.
3 – आप मिश्रण को हल्के हाथों से त्वचा पर लगाएं.
4 – 15 से 20 मिनट बाद जब त्वचा सूख जाए तो अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें.
फायदा – इस मास्क के इस्तेमाल से त्वचा में प्राकृतिक नमी लौट आ सकती है. आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

ओटमील और एवोकाडो से बनाएं मास्क
1 – इस मास्क को बनाने के लिए आपके पास ओटमील और एवोकाडो का होना जरूरी है.
2 – अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें.
3 – बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं.
5 – आधे घंटे बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
फायदा – इस मास्क के इस्तेमाल से डेड स्किन को दूर करने के साथ-साथ व्यक्ति प्राकृतिक चमक भी पा सकता है.

(नोट – ऊपर बताए गए मास्क त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में आपके काम आ सकते हैं. लेकिन ध्यान दें यदि एवोकाडो के इस्तेमाल से त्वचा पर एलर्जी महसूस हो तो उसका इस्तेमाल अपनी त्वचा ना करें वरना और समस्या हो सकती है.)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 12:06 PM IST