
Grooming Tips: लेमन ग्रास का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, त्वचा और बाल रहेंगे हेल्दी
Skin & Hair Care Tips: बालों को हेल्दी और त्वचा को चमकदार बनाने में लेमन ग्रास आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में जानते हैं किन तरीकों से करें इसका इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे...

Skin & Hair Care Tips: आज के समय में लोग गलत जीवनशैली और गलत खानपान की आदतों के कारण बाल और त्वचा की समस्याओं से गस्त हो जाते हैं. लेमन ग्रास त्वचा और बाल दोनों को न केवल स्वस्थ बनाने में उपयोगी है बल्कि उनको खराब होने से भी बचाया सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आप अपनी त्वचा और बालों पर लेमन ग्रास (Lemongrass Uses) का किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर टी.ए राणा से…
Also Read:
बालों और त्वचा पर लेमन ग्रास का ऐसे करें इस्तेमाल
- यदि आप डैंड्रफ की समस्या (Dandruff Problem) से परेशान हैं तो नारियल के तेल को गर्म करें और उसमें लेमनग्रास डालें. अब मिश्रण को छानकर अपने बालों पर लगाएं. ऐसा करने से रूसी की समस्या से राहत मिल सकती है.
- यदि आप मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो लेमन ग्रास को पानी में अच्छे से उबालें और अब ठंडा कर लें. अब बनें पानी को आइस ट्रे में भरें और फ्रीज होने के लिए रख दें. जब आईस क्यूब तैयार हो जाए तो मुहांसों पर आइस क्यूब को अच्छे से रगड़ें. ऐसा करने से पिंपल्स की समस्या (Pimples Problem) से राहत मिल सकते हैं.
- यदि आप सिर में अतिरिक्त तेल से परेशान रहते हैं तो लेमन ग्रास इस्तेमाल से अतिरिक्त तेल को दूर किया जा सकता है. आप लेमन ग्रास को अच्छे से उबालें और तैयार पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. अब आप जब भी सिर धोएं तो इस पानी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से सिर का अतिरिक्त तेल दूर हो सकता है.
- यदि आप एक्ने की समस्या (Acne Problem) से परेशान हैं तो शहद, लेमन ग्रास का तेल और ओटमील को अच्छे से मिलाएं और बने मिश्रण को त्वचा पर लगाएं. अब जब मिश्रण सूख जाए तो त्वचा को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से एक्ने की समस्या से राहत मिल सकती है.
नोट – त्वचा और बालों के लिए लेमनग्रास बेहद उपयोगी है. लेकिन यदि आप त्वचा और बाल की समस्या से ग्रस्त हैं तो इनका इस्तेमाल ना करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें