
Skin Care Tips: त्वचा पर पुदीने का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
Mint Benefits for Skin: यदि आप अपनी त्वचा पर पुदीने का इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करने से स्किन की कई समस्याओं को दूर रखा जा सकता है. जानते हैं कैसे करें पुदिना का इस्तेमाल

Mint Benefits for Skin: त्वचा को सुंदर और फ्रेश बनाने के लिए अगर थोड़ी सी मेहनत की जाए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. खास तौर पर तब जब परिणाम पॉजिटिव हो. बता दें कि पुदीने के अंदर विटामिन ए (Vitamin A) पाया जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी त्वचा पर पुदीने (Mint For Skin) का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कई फायदे हो सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी त्वचा पर (Skin Care) किन तरीकों से पुदिने का इस्तेमाल कर सकते हैं और त्वचा को बेदाग व निखरी (Fresh Skin) हुई बना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
त्वचा पर पुदीने का करें इस्तेमाल
- आप पुदीने के पत्तों को नींबू के रस के साथ पीस लें और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं. ऐसा करने से त्वचा में कुदरती निखार आना शुरू हो सकता है.
- यदि आप अपनी त्वचा के रूखापन से परेशान हैं तो ऐसे में आप पुदीने की पत्तियों का पेस्ट और केले को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं. ऐसा करने से त्वचा के निखार लौट आ सकता है.
- चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए आप पुदीने की पत्तियों के पोस्ट में शहद और गुलाब जल को मिलाएं और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें. आपको खुद अंतर नजर आएगा.
- एक्ने की समस्या से परेशान लोग पुदीने के पेस्ट में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. अब 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से एक्ने की समस्या से राहत मिल सकती है.
- टमाटर का रस, मुल्तानी मिट्टी और पुदीने के पेस्ट को मिलाकर यदि 15 से 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाया जाए तो ऐसा करने से टैनिंग की समस्या से भी राहत मिल सकती है.
नोट – ऊपर बताए गए कुछ बिंदु त्वचा को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें