Love Marriage Tips: अगर आप भी करने वाली हैं लव मैरिज तो इन बातों का रखें ध्यान, शादी में नहीं आएंगी दिक्कतें

अगर आप भी कर रही हैं लव मैरिज तो जानें आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका रिश्ता हमेशा प्यार से बंधा रहे.

Updated: October 29, 2020 1:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Love Jihad
The bill is aimed at prohibiting religious conversions through threat, coercion, fraud, allurement, misrepresentation and by marriage or for marriage.

आज से कई साल पहले भारत में लोग अक्सर परिवार की मर्जी से ही शादी करते थे, लेकिन अब वक्त बदल रहा है और अब लोग अपने हिसाब के जिवनसाथी चुनने हैं. अव वो खुद फैसला करते है और अपना जीवन उसी के साथ बिताते हैं जिन्हें वो पंसद करते हैं. हालांकि इस दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी हो जाती है जैसे कि वो अलग राज्य,संस्कृति से आते हैं और इस दौरान उन्हें कई सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है.

जब आप अलग राज्य,संस्कृति के लोगों से जुड़ते हैं तो ऐसे में कई सारी समस्याएं होना लाजमि है जैसे की शादी करने का तरीका या फिर उनके रहने और खाने का तरीका. अगर आपके परिवारवालों ने आपके रिश्ते को मंजूरू दे दी है तो ऐसे में आपको कई सारी बातों का ध्यान देना चाहिए. दोनों परिवारों को शादी के लिए राजी करने के बाद दबाव लड़के और लड़की पर भी आता है कि क्या वो इस रिश्ते को निभा पाएंगे और साथ ही अपने नए रिश्ते को दूसरे परिवार के साथ कैसे निभा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका रिश्ता सदैव प्यार भरा बना रहे.

अलग-अलग परंपरा
जाहिर सी बात है जब आप किसी और जाति या फिर राज्य की तरफ शादी करते हैं तो सबकी अपनी अलग पहचान और संस्कृति होती है. ऐसे में अगर आप शादी करने की सोच रहे हैं तो आपको सबकी संस्कृति को सम्मान देना चाहिए. उनकी भाषा,खानपान और बाकि चीजों को आपको सिखना चाहिए औऱ सम्मान देना चाहिए ये बात ना केवल लड़की बल्कि लड़के के लिए भी जरुरी है तभी वो दोनों परविरा के और करीब आ सकेंगे.

आपस में रखें धैर्य
जाहिर सी बात है आप दोनों अलग माहौल में पले बढ़े हैं और आपकी जिंदगी का सफर बेहद अलग होगा. ऐसे में आपको एक दूसरे को समझने की बजाय परिवार को समझना चाहिए. आप दोनों को इस दौरान आने वाली हर चुनौतियों का सामना करना चाहिए ताकि आप दोनों अपना आने वाले नए रिश्ते को संवार सकें और उसे नई दिशा दे सकें.

थोड़ा एडजस्ट करें
आप किसी भी तरह की शादी करें आपको थोड़ा बहुत एडजस्ट करना चाहिए, ये रिश्ता ऐसा ही होता है इसमें आपको कई बार समझौते करने पड़ते हैं ताकि आप दोनों खुश रह सकें. आप दोनों परिवार की चीजों का ध्यान रखें और उनके सात मिलकर बातें करें जो भी समस्या है वो साथ मिलकर सुलझाएं ताकि आपका वैवाहिक जीवन हमेशा अच्छे से चल सके.

संस्कृति को समझें
आप दोनों अगर अलग राज्य से आते हैं तो ऐसे में आपको एक दूसरो को संस्कृति को समझना चाहिए. एक दूसरे को सम्मान और प्रेम देना चाहिए ताकि आपका पार्टनर और उसका परिवार इस रिश्ते को और अच्छे से संभाल सके. पार्टनर और परिवार की ख़ुशी के लिए उनके परंपरा और रीति रिवाजों का अपनाना ठीक है लेकिन अपनी जड़ों से दूर नहीं जाना चाहिए. शादी विवाह सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों और संस्कृति को एक करता है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.