Valentine day 2022: 14 फरवरी को मनाए जाने वाला वैलेंटाइंस डे कपल्स (Couple Things) के लिए बेहद स्पेशल होता है. इस दिन को और स्पेशल बनाने के लिए वे ना जानें कितने दिन पहले से योजना बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या हो जब आप पहली बार किसी को डेट पर वैलेंटाइन डे वाले दिन (Valentine day) मिलें? ऐसे में थोड़ी सी हिचक और मिलने की तलब दोनों बनी रहती है. यदि आप वैलेंटाइंस डे वाले दिन पहली बार किसी से मिल रहे हैं तो ऐसे में या दिए कुछ तरीके आपकी मुलाकात को यादगार बना सकते हैं.
लाल रंग प्यार का रंग होता है. ऐसे में आप उस दिन लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं. साथ ही जिससे आप मिलने जा रहे हैं, उनके लिए गुलाब का गुलदस्ता ले जा सकते हैं.
पहली मुलाकात में अक्सर लोगों को पहले बात शुरू करने में हिचक महसूस होती है. लेकिन आप चाहें तो गुलाब का गुलदस्ता देखकर उनसे पूछ सकते हैं कि उन्हें गुलदस्ता कैसा लगा. साथ ही यदि आप उनसे किसी होटल या रेस्टोरेंट में मिल रहे हैं तो उन्हें जगह कैसी लगी इसके बारे में पूछ सकते हैं.
अपने पार्टनर की पसंद को ध्यान में रखते हुए आर्डर करके आप महौल को लाइट करने के लिए बीच बीच में कोई जोक या शायरी बोल सकते हैं, जिससे माहौल में बोरियत पैदा ना हो.
किसी को जानने के लिए सबसे पहले उसका दोस्त बनना जरूरी है. ऐसे में आप उनसे हंसी मजाक, वीकेंड प्लान, उनका काम, उनके परिवार के बारे में, उनके दोस्तों आदि के बारे में पूछ कर पहल कर सकते हैं. इससे आपको लड़की की पसंद और उसका स्वभाव दोनों के बारे में पता चलेगा.
ध्यान रहे आप जिसके साथ डेट पर आए हैं उसकी सेफ्टी और पसंद ना पसंद का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्हें खुश करने के लिए आप उनके पहनावे, उनकी बातों की तारीफ कर सकते हैं और जब आप लोग घर के लिए निकलें तो आगे हम कब मिलेंगे यह सवाल पूछ कर आगे का प्लान बना सकते हैं.
नोट – वैलेंटाइन डे वाले दिन किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपकी गर्लफ्रेंड है. ऐसे में थोड़ा सा समझकर और सामने वाले के कंफर्ट जोन को ध्यान में रखकर बात करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.