
2022 में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं लड़के-लड़कियों के ये नाम, आप भी चुन सकते हैं कोई लेटेस्ट नाम
यदि आप अपने बच्चे का नाम कुछ अलग तरीके से रखने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि 2022 में लेटेस्ट और ट्रेंडिंग नाम कौन से हैं. इस लेख के माध्यम से जानते हैं, ट्रेंडिंग ओं लेटेस्ट बच्चों के नामों के बारे में...

माता पिता बच्चे का नाम बेहद सोच समझकर रखते हैं. बच्चे का नाम रखना बेहद ही जिम्मेदारी भरा काम होता है क्योंकि केवल नाम रखना ही काफी नहीं है उस नाम के अर्थ (Baby name Meaning) के बारे में जानना भी जरूरी है. ऐसे में बता दें कि यदि आपने अभी तक अपने बच्चे का नाम नहीं सोचा है तो पहले आप जान लें कि 2022 में सबसे ज्यादा ट्रेंनिंग और लेटेस्ट नाम कौन से हैं. आज का हमारा लेख उन्हीं नामों पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ट्रेंडिंग और लेटेस्ट नामों की सूची (Baby Name List 2022) कौन सी है. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
ट्रेंडिंग और लेटेस्ट नामों की सूची
- प्रद्युम्न – सबसे धनी
- प्रांशु – उच्च
- लतिक- बहुत शक्तिशाली
- माधव – देवी लक्ष्मी के पति
- माहिल – जो सौम्य और विचारशील हो
- निर्मय – जिस पर कोई दाग या निशान न हो या जो बेदाग हो
- रिशान – भगवान शिव का नाम
- ऋजु – इनोसेंट
- जोशिल – पावरफुल
- नीहल – न्यू
- रुशिल – चार्मिंग
- प्रतीत- जो हर चीज को अनुमति देता है
- अशर – हैप्पी
- देवीश – सुप्रीम गॉड
- रेयांश- सूर्य की पहली किरण
- कनिल- जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता
- केशव- केशी दैत्य को मारने वाले
- श्रीवत्स- देवी लक्ष्मी के प्रियकर
- श्रीयान- समझदार
- सुहृत- जो सबका मित्र हो
- स्तव्य- जिसकी सब प्रशंसा करते हों
- सुव्रत- जिसने सबसे अनुकूल रूप ले लिया है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें