
Scalp Related Diseases: सिर की त्वचा से जुड़ीं ये 3 समस्याएं, जानें यहां
Scalp Related Diseases: अकसर आपने देखा होगा कि लोग बालों की समस्या से परेशान रहते हैं. ये समस्या खराब मौसम या स्वच्छता ना रखने के कारण ही नहीं बल्कि कभी-कभी व्यक्ति को सिर की त्वचा से संबंधित रोग हो जाते हैं जिसके कारण इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Scalp Related Diseases: अक्सर हम लोगों का ध्यान हमारे बालों को लंबा या घना करने में रहता है. लेकिन हम सिर की त्वचा के बारे में सोचना भूल जाते हैं. बता दें कि हमारे सिर की त्वचा क्षतिग्रस्त हो सकती है और सिर की त्वचा (scalp disease) पर कई समस्याएं भी हो सकती हैं. आज का हमारा यह आर्टिकल उन्हीं समस्याओं पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को सिर की त्वचा (Hair Care) से संबंधित कौन-कौन से रोगों का सामना करना पड़ता है. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
लिचेन प्लेनोपाइलेरिस (Lichen Planus)
लिचेन प्लेनोपाइलेरिस की समस्या सिर की त्वचा से संबंधित है. इस समस्या के लक्षण कुछ डैंड्रफ जैसे होते हैं लेकिन बता दें कि ये समस्या डैंड्रफ से एकदम अलग होती है. इस समस्या के होने पर सिर की त्वचा में खराश जैसा महसूस होता है. वहीं बाल भी ज्यादा टूटने लगते हैं.
जूओं की समस्या होना
जूओं की समस्या होने के कारण भी व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह समस्या सिर की त्वचा से संबंधित है. जुएं सिर की त्वचा में छिप जाती हैं और खुजली पैदा करती हैं. यह समस्या बाल गंदे होने के कारण या किसी दूसरे की कंघी इस्तेमाल करने के कारण हो सकती है.
डैंड्रफ की समस्या
आज के समय में अधिकतर लोग डैंड्रफ की समस्या का सामना कर रहे हैं. यह समस्या भी सिर की त्वचा से संबंधित है. इसके होने पर व्यक्ति को तेज खुजली का सामना करना पड़ता है. वहीं इसके कारण व्यक्ति के बाल भी काफी गिरने लगते हैं. बता दें कि नेटवर्क की समस्या गंदगी के कारण या समय पर बाल ना धोने के कारण हो सकती है. लंबे समय तक यदि बालों में तेल लगा हो तब भी यह समस्या हो सकती है.
नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि व्यक्ति को सिर की त्वचा से संबंधित समस्याएं हो सकती है. ऐसे में उन समस्याओं का पता लगातार कर उनका इलाज करना मुमकिन है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें