
Luke Warm Oil For Hairs: सर्दियों के मौसम में बालों पर लगाएं गुनगुना तेल, ये है सही तरीका
Luke Warm Oil For Hairs: यूं तो तेल लगाना बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है लेकिन गुनगुना तेल (Luke Warm Oil For Hairs) ज्यादा फायदे पहुंचाता है. आइए जानते हैं बालों में गुनगुना तेल लगाने के फायदे-

Luke Warm Oil For Hairs: सर्दियों का मौसम बालों के लिए चुनौतिपूर्ण होता है. इस मौसम में बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है. ऐसे में इस मौसम में बाल झड़ना या डैंड्रफ होना आम बात है. महिलाएं इन समस्याओं से बचने के लिए कई उपाय अपनाती है लेकिन फिर भी इस समस्या के छुटकारा नहीं मिल पाता. ऐसे में सर्दियों के मौसम में गुनगुना तेल आपको मदद दे सकता है. यूं तो तेल लगाना बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है लेकिन गुनगुना तेल (Luke Warm Oil For Hairs) ज्यादा फायदे पहुंचाता है. आइए जानते हैं बालों में गुनगुना तेल लगाने के फायदे-
Also Read:
- Rock Salt Benefits: सिर्फ व्रत में ही क्यों, 12 महीने खाएं सेंधा नमक, अच्छी नींद आए... टेंशन फ्री हो जाएं
- Side Eeffects Of Eating Bread: खाली पेट ब्रेड खाने के हैं कई नुकसान, आप भी ऐसा करते हैं तो कई बीमारियों को दे रहे न्योता
- Benefits Of Soaked Walnut: भीगे या सूखे कौन से अखरोट खाना है फायदेमंद, बस दो गिरियां खाएं होती है वरदान समान
– बालों में शैंपू करने से पहले भी हफ्ते में एक या दो बार तेल लगा सकते हैं. हालांकि बालों को धोने के बाद तेल लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बालों में धूल और मिट्टी की समस्या हो सकती है.
– नियमित तेल लगाने से स्कैल्प में रुसी और खुजली की समस्या दूर हो जाती है. तेल में नीम की पत्तियां डालकर गर्म कर लें और नहाने से पहले इसे स्कैल्प पर लगाएं. इससे रूसी से छुटकारा मिलता है.
– रात में सोने से पहले अपने बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह गुनगुना तेल लगाना चाहिए. अगली सुबह पानी से बालों को धो लेना चाहिए.
– रात में सोने से पहले बालों में तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने से अच्छी नींद आती है.
– बालों में तेल लगाने से, बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोका जा सकता है, इससे बालों की जड़ मजबूत होती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें