
चोट लगे तो महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को दर्द होता है? हां, ये सच है!
चोट लगने पर पुरुषों को ज्यादा दर्द तो होता ही है, साथ ही वे लंबे समय तक इस दर्द को याद करते रहते हैं.

पुरुषों की तुलना में महिलाएं सहन किए गए ज्यादा दर्द को जल्दी भूल जाती हैं. शायद आपको ये बात सही ना लग रही हो पर ये सच है.
Also Read:
चोट लगने पर पुरुषों को ज्यादा दर्द तो होता ही है, साथ ही वे लंबे समय तक इस दर्द को याद करते रहते हैं.
चूहे व मानव पर किए गए एक शोध में इसकी पुष्टि हुई है. कनाडा की टोरंटो मिसिसॉगा विश्वविद्यालय (यूटीएम) के शोधकर्ताओं के शोध में पता चला है कि महिला व पुरुष पूर्व के कष्टदायी अनुभवों को अलग-अलग तरीके से याद रखते हैं.
पुरुष पूर्व के कष्टदायी अनुभवों स्पष्ट तौर पर याद रखते हैं, जबकि महिलाएं दर्द के प्रति बेपरवाह रवैया अपनाती हैं. इसी तरह के परिणाम नर व मादा चूहों में देखने को मिले.
पुरुष जब दर्द का अनुभव दोबारा करने पर अतिसंवेदनशील रवैया दिखाते हैं, लेकिन महिलाएं अपने दर्द के पूर्व अनुभव से तनाव नहीं लेती हैं.
यूटीएम के सहायक प्रोफेसर लोरेन मार्टिन ने कहा, “अगर दर्द की याद, दर्द के लिए प्रेरक का कार्य करती है और हम समझते हैं कि दर्द को कैसे याद रखा जाए तो यादाश्त पर क्रियाविधि का इस्तेमाल करके हम कुछ पीड़ितों की मदद करने में समर्थ हो सकते हैं.”
(एजेंसी से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें