मुंबई: दीपिका पादुकोण ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित मिजवान फैशन शो 2018 में हिस्सा लिया. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनकर रैंपवॉक किया. दीपिका शोस्टॉपर थीं और उनके साथ रणबीर कपूर दिखाई दिए.
दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे पर इससे भी ज्यादा जिस बात की चर्चा हुई वो था दीपिका का लंहगा.
दीपिका का सिल्वर कलर का लहंगा उन पर काफी सूट कर रहा था. इसके फ्रेबिक से लेकर डिजाइन तक, दीपिका को काफी एलीगेंट लुक दे रहे थे.इस लहंगे के साथ दीपिका ने डायमंड ईयरिंग्स पहने थे. लहंगे की खास बात इसकी मिनी कटआउट चोली भी थी, जो इसे परफेक्ट लुक दे रही थी.

गौरतलब है कि इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. तो इसका प्राइस टैग भी उसी हिसाब से होगा. पर आप इस तरह के कलर और फेब्रिक वाले लहंगे को ट्राई तो कर ही सकती हैं.