Monalisa की हर अदा पर लोग मरते हैं. उनकी फोटोज को मिलते लाखों लाइक्स इस बात का सुबूत होते हैं.
Fashion: Esha Gupta ने बिकिनी टॉप के साथ पहना Shrug, जानलेवा है ये लेटेस्ट स्टाइल…
मोनालीसा की जो नई फोटोज लोग पसंद कर रहे हैं उसमें वे गुलाबी लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने गुलाबी साड़ी, गुलाबी ब्लाउज, गुलाबी बिंदी, गुलाबी चूड़ियां पहनी हैं.
ये फोटो मोनालीसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
लिखा है,
#sareelook, #pink #lovely #nazar
देखें-
भोजुपरी सिनेमा से लेकर टीवी शोज में धमाल मचा रहीं मोनालीसा अपनी फिगर को मैंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. मोनालीसा की फोटोज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.
VIDEO: ट्रेनर के साथ Sunny Leone ने की जमकर मेहनत, पहली बार की ऐसी एक्सरसाइज
गौरतलब है कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी हर फोटो, वीडियो को लाखों लाइक्स मिलते हैं.
वे आजकल टीवी शो ‘नजर’ में काम कर रही हैं. इसमें वे डायन बनी है. लोग उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा वो बंगाली वेब सिरीज डापुर ठाकुरप्रो सीजन 2 में भी दिख रही हैं. इसमें वे झूमा बौदी का किरदार निभा रही हैं. ये एक एडल्ट कॉमेडी शो है.
मोनालीसा पहले से ही भोजपुरी सिनेमा में काम करती रही हैं पर बिग बॉस 11 में आने के बाद से उनके प्रशंसकों की संख्या काफी बढ़ी है.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.