
मुकेश अंबानी ने आनंद पीरामिल के हाथ में दिया बेटी का हाथ, पीछे खड़ा था पूरा परिवार, देखें सगाई के VIDEOS
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी इशा अंबानी की आंनद पीरामल से शादी हो गई है. ये समारोह इटली में आयोजित किया गया.

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी इशा अंबानी की आंनद पीरामल से सगाई हो गई है. ये समारोह इटली में आयोजित किया गया.
Also Read:
- AnantRadhikaEngagement: अनंत-राधिका की सगाई रही बेहद खास, यूं खुशी से झूमीं मम्मी नीता अंबानी-देखें खास तस्वीरें
- Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में भारत में पहले, दुनिया में दूसरे स्थान पर
- राखी सावंत की इस तरह मदद कर रहे हैं मुकेश अंबानी, शुक्रिया कहकर इमोशनल हुईं एंटरटेनमेंट क्वीन
सगाई का भव्य समारोह तीन दिन तक चला. 21 से 23 सितंबर तक लोगों ने इसमें शिरकत की. इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नजर आए.
सगाई से पहले मुकेश अंबानी बेटी इशा का हाथ थामे उसे लेकर आए और उन्होंने इशा का हाथ आनंद पीरामल के हाथों में सौंपा. फिर आनंद और इशा दोनों स्टेजनुमा डेकोरेशन तक चलकर आए, जहां दोनों की सगाई हुई.
सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियोज सामने आ गए हैं. इनमें आप पूरा सगाई समारोह देख सकते हैं.
देखें वीडियोज-
View this post on InstagramA look at Isha Ambani’s engagement at lake como, Italy! 💕 . . . #ishaAnand #with #ishaambani #ambani #engagment #ambaniwedding #wedding #bollywood #indianwedding #ambaniwedding #nitaambani #mukeshambani #celebritywedding #bridetobe #celebrity #italy #royalwedding #queen #dreamdoll #paris #turkey #lakecomo #venice A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi.fanclub) on
View this post on Instagram#IshaAnandEngagement: #AamirKhan, #KaranJohar. #LakeComo in #Italy. #IshaAnand
जब मुकेश अंबानी, इशा अंबानी को लेकर आए तो पीछे-पीछे इशा के बड़े भाई आकाश अंबानी, अनंद अंबानी और होने वाली भाभी श्लोका मेहता चल रहे थे.
खबरों के मुताबिक, इशा की शादी का सेलिब्रेशन इसी साल नंवबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा और शादी तक चलेगा. चूंकि अंबानी परिवार को शानदार पार्टीज देने के लिए जाना जाता है, इसलिए इस इवेंट में नामी गिरामी लोग, सेलिब्रिटीज हिस्सा ले सकते हैं.
इन खबरों के साथ ये बात लगभग तय है कि अंबानी परिवार बेटों की शादी से पहले बेटी की शादी करेगा. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से पहले इशा अंबानी और आंनद पिरामिल की शादी होगी.
जहां तक आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी की बात है तो खबरें आ रही हैं कि अगले साल मार्च तक इनकी शादी होगी.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें