मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई नहीं हुई है. इन दोनों की सगाई से संबंधित इंटरनेट पर जो मैसेज वायरल हो रहे हैं, वो गलत हैं. Also Read - Mukesh Ambani के घर Antilia के बाहर वाहन खड़ा करने की जिम्मेदारी लेने वाला पत्र हो सकता है फर्जी: मुंबई पुलिस
इंडिया टुडेे ने सूत्रों के हवाले से ये बात कही है कि अनंत और राधिका की सगाई नहीं हुई है. दरअसल, पिछले कई घंटों से इन दोनों की सगाई के कई मैसेज वायरल हो रहे थे. इनमें कहा जा रहा था कि आकाश अंबानी और इशा अंबानी की तरह अनंत अंबानी की भी सगाई हो गई है. Also Read - बड़ा खुलासा: Jaish-Ul-Hind के आतंकियों ने मुकेश अंबानी को लिखा था खत-ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अनंत की बहन इशा अंबानी की सगाई आनंद पीरामल के साथ हुई है. इसके कुछ दिन पहले अनंत के भाई आकाश अंबानी की सगाई श्लोका मेहता से हुई थी.

दो बच्चों की सगाई के बाद अब ये मैसेज वायरल होने लगा था कि तीसरे बेटे अनंत अंबानी के लिए भी परिवार ने जीवनसाथी तलाश लिया है. ये लड़की है राधिका मर्चेंट. इन खबरों को तूल उस वीडियो से भी मिला जो इशा अंबानी की सगाई समारोह का था. इसमें इशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट एक ही स्टेज पर ‘झूमर’ गाने पर डांस करती दिख रही थीं.