मुंबई: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक अनीता हसनंदानी यानी नागिन 3 की विष आजकल ग्रीस में वेकेशन एंज्वॉय कर रही हैं. Also Read - अनीता हसनंदानी ने पहली बार मोनोकिनी में फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां
Also Read - Surbhi Chandna In Blue Saree: सुरभि चांदनी की नीली साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें, देखकर चांद आ गया ज़मी पर
अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए अनीता ने I’ve eaten Pizza I’ve had all the Wine in Santorini Enjoyed the Local beer ….. in short have lived my life to the fullest with the love of my life. Life is too short…. Live Laugh Love. (sic) तरह के कैप्शन लिखे हैं. Also Read - अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी बिता रहे हैं खुशियों के पल, घर में किसी वक्त भी आ सकता है नन्हा मेहमान
बैकलैस ब्लाउज-नीली साड़ी में ‘कतरा-कतरा’ पर किलर मूव्स करतीं बिपाशा बसु, दिल संभालकर देखें VIDEO
देखें फोटोज-
गौरतलब है कि अनीता हसनंदानी टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. तेलुगू, कन्नड़, तमिल, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद अनीता ने कई सीरियल्स में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है.
VIRAL: कंधे पर टॉवल लिए प्रियंका चोपड़ा की नई सेल्फी, चंद मिनटों में लाखों लाइक्स…
लाखों-करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाली अनीता हसनंदानी इन दिनों टीवी सीरियल नागिन 3 में नजर आ रही हैं. इसमें वे नागिन बनी हैं और विष का किरदार निभा रही हैं.

5 साल पहले अनीता ने रोहित रेड्डी संग शादी की थी. बता दें बीते दिनों ही अनीता और रोहित ने एक मैगजीन के लिए पहला कपल फोटोशूट करवाया था.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.