नीना गुप्ता को कुछ दिन पहले ही आपने फिल्म ‘बधाई हो’ में देखा होगा. इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है. पर इस समय उनकी चर्चा इस फिल्म के लिए नहीं बल्कि नए लुक के लिए हो रही है. Also Read - Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन बीवी बनने जा रही हैं Neena Gupta, खुशी के मारे बोल गईं ये बात
इस लुक में वे मॉडर्न ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने टिनी शॉर्ट्स पहने हुए हैं. Also Read - Neena Gupta की बेटी Masaba इस बात को लेकर हुईं उदास बोलीं- मेरा शो बड़े पर्दे पर नहीं चलेगा
ये फोटो उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकांउट पर शेयर की है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, Just showing off Also Read - Masaba Gupta ने शेयर की Unseen Family Picture, एक फ्रेम में नजर आई मां नीना और पिता विवियन रिचर्ड्स- देखें Photos
देखें पोस्ट-
खास बात ये है कि इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इस तस्वीर के कमेंट में उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब नीना इस तरह के आउटफिट में दिखी हों. इससे पहले भी वे इस तरह के ड्रेस में फोटोज शेयर करती रही हैं.
देखें-
बता दें कि नीना गुप्ता 59 साल की हैं. वे आजकल ज्यादातर समय अपनी बेटी मसाबा के साथ बिताती हैं, जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.