
Pregnancy: ये लक्षण दिखे, तो समझ जाएं प्रेग्नेंट हैं आप
Pregnancy Signs: अगर आपका पीरियड्स मिस हो गया है और आप असमंजस में है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं, जो कंफर्म कर देंगे कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं.

Pregnancy Signs: अगर आपका पीरियड्स मिस हो गया है और आप असमंजस में है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं, जो कंफर्म कर देंगे कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं. हालांकि प्रेग्नेंसी टेस्ट(pregnancy test) से इसका पता चल सकता है, लेकिन कई बार हार्मोनल चेंज के कारण भी पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. खासकर थायरॉयड बढने की स्थिति में भी पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. ऐसे में पीरियड मिस होना ही एक मात्र प्रेग्नेंसी का लक्षण नहीं हो सकता. आपने कंसीव (concieve) किया है और आप प्रेग्नेंट हैं, जो ये लक्षण नजर आएंगे. जानें
Also Read:
थकान :
पीरियड्स मिस होने के साथ अचानक आपको थकान महसूस होने लगे, तो समझ लें कि आप प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ हार्मोन तेजी से बढते हैं शरीर में, इसकी वजह से थकान महसूस होती है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करा सकती हैं.
मूड चेंज :
प्रेग्नेंसी के दौरान मूड स्विंंग्स भी काफी होता है. यह भी हार्मोनल चेंज की वजह से होता है. अगर आपने पीरियड्स मिस किया है और इन दिनों आप मूड स्विंंग्स भी महसूस कर रही है कि तो इसकी वजह आपकी प्रेग्नेंसी हो सकती है.
उल्टी और चक्कर आना :
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में उल्टियां आती हैं. यह स्वभाविक है. कुछ औरतों को चक्कर आने की शिकायत भी होती है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप समझ लें कि आप मां बनने वाली हैं.
शारीरिक बदलाव:
प्रेग्नेंसी के साथ ही औरतों के शरीर में कुछ बदलाव होने लगते हैं. जैसे ब्रेस्ट में दर्द होना और उनके आकार में बदलाव होना.
बार बार पेशाब आना :
प्रेग्नेंसी के दौरान बार बार पेशाब आने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करा सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें