नई दिल्ली: भारतीय घरों में दीपावली के दिन रंगोली का खूब चलन है. लेकिन आपको बता दें कि होली के दिन भी रंगों से रंगोली बनाना भी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि होली या किसी भी शुभ अवसर पर घर के सामने या दरवाजे के सामने रंगोली बनाना शुभता को आमंत्रित करता है. रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी विशेष कृपा बरसती है. Also Read - Diwali Rangoli Ideas 2020: इस बार दिवाली पर नहीं है समय तो कम वक्त में ऐसे तैयार करें रंगोली, यहां पर जानें आसान टिप्स
Also Read - फिल्मों से ब्रेक लेकर मनाली पहुंची कंगना रनौत, बहन के बेटे संग तस्वीर शेयर कही ये बात...
रंगोली का महत्व
दरअसल, प्राचीनतम दृष्टि से रंगोली संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ है रंगों के जरिए भावों को अभिव्यक्त करना. शायद यही वजह है कि भारत में कोई भी त्योहार रंगोली के बिना अधूरा ही होता है. रंगों का उत्सव होली हो या गणेश चतुर्थी. दुर्गा अष्टमी हो या फिर दिवाली. सभी उत्सवों में रंगोली जरूर बनाई जाती है. Also Read - पति विक्रांत संग मोनालिसा ने जमकर खेली होली, प्यार के रंगों में डूबा ये कपल

मां लक्ष्मी की कृपा
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रंगोली महज एक कलात्मक या सजावटी वस्तु नहीं है. रंगोली की आकृतियां घर से बुरी आत्माओं एवं दोषों को दूर रखती हैं. रंगाली बनाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को रंगोली रोकती है.

यह भी माना जाता है कि जिस घर के आगे रंगोली बनी होती है, उस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. मां लक्ष्मी को साफ सफाई और सजावट पसंद है. होली के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा भी की जाती है. इसलिए होली के दिन यदि मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर दें तो जीवनभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

होली के आप अपने घर के सामने यह डिजाइन बना सकते हैं.

इन दिनों यह डिजाइन भी चलन में है.
