मुंबई: रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उनकी हर तस्वीर को लोग हाथोंहाथ लेते हैं. और अगर ये तस्वीर उनके अंडरवियर में कार्डियो करतेे हो तो कहने ही क्या… Also Read - फिल्म 'Fighter' में पहली बार दिखेगी Hrithik Roshan और Deepika Padukone की जोड़ी, देखिए मोशन पोस्टर
Also Read - बिकिनी पहन बाथटब में उतरे या पहने साड़ी, कहर है ये एक्ट्रेस, कभी हरभजन सिंह के संग...
जी हां, रणवीर सिंह ने ऐसी ही एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो को उनके फैंस ने जबरदस्त रिसपांस दिया है. इसका अंदाजा आपको इसी बात से लग जाएगा कि रणवीर सिंह के फोटो पोस्ट करने के महज तीन घंटे के भीतर इसे 4,04,338 व्यूज मिल चुके थे. Also Read - ये है कैमरे से ली गई दीपिका पादुकोण की पहली फोटो, रणवीर नहीं इसकी दीवानी है 'मस्तानी', एक्ट्रेस ने किए दिलचस्प खुलासे
इस फोटो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, Gettin my cardio done like … #throwback #mondaymotivation
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रणवीर सिंह, सोनम कपूर-आनंद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में डांस करते दिखे थे. अब ये फोटो जो उन्होंने शेयर की है, उनके बचपन की है.
जहां तक फिल्मों की बात है कि रणवीर सिंह इस समय जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में नजर आएंगे. रणवीर ने इसके लिए बॉडी को ट्रांसफॉर्म भी किया है. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी है. सिम्बा इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं गली बॉय अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होनी है.