Top Recommended Stories

Red Banana Health Benefits: पीले नहीं अब करें लाल केले का सेवन, होश उड़ा देंगे इसके फायदे

Red Banana Health Benefits: लाल केले का आकार पीले केले से छोटा होता है.

Published: January 26, 2021 2:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Red Banana Health Benefits: पीले नहीं अब करें लाल केले का सेवन, होश उड़ा देंगे इसके फायदे

Red Banana Health Benefits: अक्सर मार्केट में आपने पीले और हरे केले बिकते हुए देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी लाल केला खाया है? बहुत ही कम लोगों को लाल केले के बारे में पता होगा. पीला केला तो हमारी सेहत के लिए अच्छा होता ही है लेकिन लाल केले के अपने अलग फायदे होते हैं. लाल केले का आकार पीले केले से छोटा होता है. आज हम आपको लाल केले के फायदों के बारे में बताने जा रहे है आइए जानते हैं-

Also Read:

आंखों के लिए- यह हमारी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिन लोगों की आंखे कमजोर होती हैं या फिर जिनकी रोशनी कम है वह इसका सेवन कर सकते हैं.

कैंसर को करें ठीक- इनमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जिससे कैंसर और किडनी स्टोन की समस्या ठीक होती है.

वजन घटाता है- इस कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. जिस कारण वजन घटाने के लिए यह काफी अच्छा साबित होता है. इसे खाने से आपका पेट भरा भरा रहता है और आपको भूख भी कम लगती है.

ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल- लाल केले खाने से आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. अगर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है तो इसके लिए आप लाल केला खा सकते हैं. लाल केला खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 2:46 PM IST