नई दिल्ली: बिग बॉस 11 में आने के बाद सपना चौधरी का लुक काफी बदला है. जहां पहले वे केवल सूट में दिखती थीं, वहीं सलमान के शो के बाद वे मॉडर्न ड्रेसेज में खूब दिखती हैं.
PHOTOS: जब बिग बॉस के लिए तैयार हुईं हिना खान, देखता रह गया पूरा हिंदुस्तान…
बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.2m फॉलोअर्स हैं. सपना की अब जिस फोटो की चर्चा हो रही है, उसमें वो व्हाइट टीशर्ट और ग्रीन पैंट्स में दिख रही हैं.
सपना ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, Relaxing day at the pool before the show in Parli.
#aurangabad #pool #wellbeing #instalife #maharashtra #parli
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का Glam लुक आया सामने, पहचान नहीं पाएंगे आप…
कैप्शन से समझ आता है कि ये फोटोज महाराष्ट्र के पर्ली से हैं. जहां वे शो के सिलसिले में पहुंची थीं. देखें फोटोज-
गौरतलब है कि बिग बॉस 11 में शामिल होने के बाद से सपना की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हालांकि उनके गाने पहले भी सुपरहिट हुआ करते थे, पर बिग बॉस के बाद वे बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा में भी बढ़ीं. पहले जहां उन्हें लोग सिर्फ हरियाणा में ही जानते थे वहीं अब पूरे देश में लोग सपना चौधरी के दीवाने हैं.
माचो लुक में दिखे रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर…
इसमें कोई शक नहीं है कि इस हरियाणवी क्वीन के बहुत सारे फैंस हैं और बात चाहे स्टेज परफॉर्मेंस की हो या म्यूजिक वीडियो की, उसका हिट होना गारंटी है. सपना अब सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमा रही हैं. खास बात ये है कि इन दोनों जगह ही सपना को खूब प्यार मिल रहा है और वो इंटरनेट पर लगातार हिट हो रही हैं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.