सपना चौधरी ने इस बार जो फोटो शेयर की है, वो उनके फैंस के चेहरों पर मुस्कान ले आएगी. जी हां, इस हरियाणवी सिंगर ने अपनी पीठ पर टैटू बनवाया है. Also Read - सुनीता बेबी शरमा कर बोलीं-पतला दुपट्टा सरकाया ना करो, फिर जो हुआ...
Also Read - सपना चौधरी बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, सीक्रेट रखी शादी और प्रेग्नेंसी
ये फोटो सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में उनका टैटू साफ तौर पर दिख रहा है. सपना ने जो टैटू बनवाया है उस पर लिखा है देसी Queen. Also Read - सुनीता बेबी स्टेज पर मदमस्त होकर नाचीं, बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, Did you read that? 😜😜😍
देखें-
कुछ घंटों पहले ही सपना ने ऑफ शोल्डर टॉप में भी फोटो शेयर की थी. इसे भी उनके फैंस ने खूब पसंद किया था.
गौरतलब है कि सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं. वे उनके डांस के दीवाने तो हैं हीं, उनके गानों को भी खूब पसंद करते हैं. सपना की हर एक्टिविटी, फोटो को वो खूब लाइक करते हैं.
बिग बॉस 11 में आने के बाद सपना चौधरी का लुक काफी बदला है. जहां पहले वे केवल सूट में दिखती थीं, वहीं सलमान के शो के बाद वे मॉडर्न ड्रेसेज में खूब दिखती हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि इस हरियाणवी क्वीन के बहुत सारे फैंस हैं और बात चाहे स्टेज परफॉर्मेंस की हो या म्यूजिक वीडियो की, उसका हिट होना गारंटी है. सपना अब सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमा रही हैं.
खास बात ये है कि इन दोनों जगह ही सपना को खूब प्यार मिल रहा है और वो इंटरनेट पर लगातार हिट हो रही हैं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.