Secret Habits of Men: अक्सर हम औरतों और आदमियों की पसंद में काफी अंतर देखते हैं. दोनों के शौक यानी समुद्र के दो छोर. कुछ मिलता ही नहीं. लेकिन महिलाओं की कई ऐसी आदतें होती हैं जो पुरुषों में भी देखी जाती हैं. सीक्रेट्स ऑफ मेन में आज जानें इन्हीं आदतों के बारे में.
महिलाओं की ऐसी आदतें जो पुरुषों को बेहद पसंद होती हैं और ये काम वो खुद भी करना पसंद करते हैं. बस किसी से कहते नहीं.

Secret Habits of Men
- अपने लुक और पर्सनेलिटी को लेकर जितना लड़कियां या महिलाएं कॉन्शस होती हैं उतना ही पुरुष भी होते हैं.
- महिलाओं की ही तरह पुरुषों को भी रोना आता है, और वे छिपकर रोते भी हैं.
- खाना बनाना केवल महिलाओं का काम नहीं रहा, ये शौक पुरुषों को भी होता है. जब भी उन्हें खाना बनाने का मौका मिले तो वो जान लगा देते हैं.
- शॉपिंग करना औरतों का फेवरेट काम है, अगर आप अभी तक यही सोचते हैं तो आप गलत हैं. स्ट्रीट शॉपिंग हो या ब्रांडेड, पुरुष भी जमकर शॉपिंग करते हैं.
- गॉसिपिंग करने में आदमी भी पीछे नहीं होते. ऑफिस हो या पड़ोस, सारी बातें वे अपने दोस्तों से करते हैं.
- गोलगप्पे खाने में पुरुष भी पीछे नहीं. इन्हें भी चटपटा खाने की लत होती है.
- वुमेन मैगजीन और वुमेन कंटेंट पढ़ने में इन्हें काफी मजा आता है.