
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
World Social Media Day 2022 : सोशल मीडिया डे हर साल 30 जून को मनाया जाता है. आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. बता दें कि इस दिन को मनाने का मकसद सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में और वैश्विक संचार में इसकी भूमिका को उजागर करने के बारे में बताना है. ऐसे में इस दिन से जुड़े इतिहास के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सोशल मीडिया दिवस क्यों मनाया जाता है. पढ़ते हैं आगे…
बता दें कि इस दिन की शुरुआत दुनियाभर में 30 जून 2010 को हुई थी. तब से इस दिन को विश्व सोशल मीडिया दिवस (World Social Media Day )के रूप में मनाया जाने लगा. अब सवाल ये है कि इस दिन की शुरुआत क्यों की गई? बता दें कि उस समय सोशल मीडिया का प्रभाव लोगों पर ज्यादा नहीं था. ऐसे में पूरे विश्व में इसके प्रभाव और वैश्विक संचार में इसकी भूमिका को हाइलाइट करने के लिए विश्व में सोशल मीडिया दिवस मनाया जाने लगा. ऐसे में
दुनियाभर में सबसे पहले पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री लॉन्च किया गया था. जो कि 1997 में किया गया था. इस प्लेटफॉर्म की स्थापना एंड्रयू वेनरिच द्वारा की गई थी. वहीं साल 2001 में इसके दस लाख से अधिक यूजर्स थे उसके बावजूद भी इसे बंद कर दिया गया.
आज के समय में लोगों के बीच ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. बदलते समय के साथ सोशल मीडिया के रूप में भी बदलाव आया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति से मैसेज के जरिये जुड़ सकते हैं. वहीं एक बटन पर दुनिया की तमाम जानकारी ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates