Mehndi Designs 2020: साल 2020 शुरू हो चुका है. इस साल में कई नए मेहंदी डिजाइंस ट्रेंड में हैं. इनमें लेस पैटर्न, अरेबियन, ग्लिटर स्टाइल प्रमुख हैं. Also Read - Hartalika Teej Mehndi Designs: सजने में कोई कसर ना रह जाए, साल 2020 के ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस लगाएं...
इनकी खास बात ये है कि इन्हें आप शादी, ब्राइडल, संगीत, फेस्टिवल्स यानी किसी भी मौके पर लगा सकती हैं. इनका स्टाइल इतना लाजवाब है कि आपको इनसे अलग ही स्वैग मिलेगा. Also Read - Mehndi Designs for Karva Chauth 2019: करवाचौथ पर सुहाग की निशानी है मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन
देखें-
Mehndi Trend 2020
मोर वाला डिजाइन तो आप सभी को पता होगा. हमेशा ही फैशन में रहता है. ये देखने में भी खूबसूरत लगता है और इसे लगाने से हाथ भी पूरी तरह भर जाते हैं. इसके अलावा लेस पैटर्न मेहंदी डिजाइन चलन में है. इसमें फ्लोरल पैटर्न भी बनवाया जा सकता है.
Alert: Periods के दौरान अक्सर ये 6 गलतियां करती हैं लड़कियां, रखें ध्यान…
अरेबियन स्टाइल मेहंदी को भी लड़कियां काफी पसंद करती हैं. इसमें रिंग की तरह या ब्रेसलेट की तरह उंगलियों से हाथों तक मेहंदी को लगाया जाता है.
ग्लिटर वाली मेहंदी का लुक ही अलग होता है. मेहंदी का प्रयोग कर आउटलाइन बनाई जाती है, हाथों में बीच-बीच में ग्लिटर का प्रयोग किया जाता है.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.