Top Recommended Stories

गर्मी में आने वाले इस फल को महिलाएं जरूर खाएं, वजन कम से लेकर आंखों की सेहत होगी अच्छी

हमारे आसपास कई ऐसे फल, सब्जियां और जड़ी बूटियां मौजूद हैं, जिनके सेवन से महिलाएं स्वस्थ रह सकती हैं. आज हम एक ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं, जिसके सेवन से महिलाएं अपनी कई समस्याओं को दूर कर सकती हैं.

Published: April 26, 2022 1:19 PM IST

By Garima Garg

गर्मी में आने वाले इस फल को महिलाएं जरूर खाएं, वजन कम से लेकर आंखों की सेहत होगी अच्छी

गर्मियों में सबसे पहला काम होता है शरीर को हाइड्रेट रखना. क्योंकि तेज धूप हमारे शरीर की नमी को खींच सकती है. साथ ही इसके कारण हमारे शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है. बता दें कि हमारे आस-पास कई ऐसी सब्जियां और फल मौजूद हैं, जिनके सेवन से शरीर को तरोताजा बनाया जा सकता है. खासकर महिलाएं यदि सीजनल फ्रूट्स का सेवन करें तो इससे उन्हें कई फायदे हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही फल के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम है शहतूत. यह एक ग्रीष्मकालीन फल है. शहतूत के सेवन से महिलाओं को कई फायदे भी हो सकते हैं. जानते हैं शहतूत खाने के फायदे…

Also Read:

महिलाओं के लिए शहतूत के फायदे

  • यदि महिलाएं शहतूत फल का सेवन करें तो इससे आंखों को स्वस्थ बनाया जा सकता है. बता दें कि लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करने से या बड़ी स्क्रीन के सामने बैठने से आंखों में ड्राइनेस और थकान की समस्या हो जाती है, जिसके कारण आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में बता दें कि शहतूत न केवल यूवी किरणों से रेटिना को बचा सकता है बल्कि आंखों को बनाने वाली कोशिकाओं में ऑक्सीडेटिव तनाव को भी दूर कर सकता है.
  • गर्मी में यदि महिलाएं नियमित रूप से शहतूत का सेवन करती हैं तो उन्हें कोल्ड और फ्लू जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शहतूत न केवल इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है बल्कि संक्रमण को दूर करने में भी उपयोगी है.
  • वजन कम करने के लिए यदि आप डाइट में शहतूत को जोड़ते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. महिलाएं अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान रहती हैं. ऐसे में महिलाओं को बता दें कि शहतूत के अंदर एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. साथ ही ये फल पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाने में उपयोगी है. ऐसे में वजन को कम करने के लिए आप शहतूत का सेवन कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 1:19 PM IST