नई दिल्ली: सनी लियोनी ने अपनी बेटी के लिए वो काम किया है जिसे आप-हम करने के बारे में सोचते हैं. उन्होंने बेटी के लिए आर्ट पीस बनाकर उसे गिफ्ट दिया है. Also Read - जंगल के बीच समंदर में Sunny Leone का दिखा बोल्ड अवतार, चढ़ा इंटरनेट का पारा- See Viral Video
दरअसल इस आर्ट पीस को सनी ने पिछले साल अक्टूबर में बनाना शुरू किया था. उन्होंने 7 महीने के बाद अब इसे पूरा किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. Also Read - Mumbai: TV एक्ट्रेस से कई बार रेप, मुंबई की ओशविरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई
सनी ने लिखा, Remember this from last Oct?7months ago I started this big project. Thousands of crystals laid down by my hand 4my daughter Nisha. Finally finished at 1 am last night. Longest it`s ever taken me 4one piece of art. Nisha-with each stone I laid down I thought of u &how much I love you Also Read - किन्नरों की संवेदनशील कहानी पर्दे पर लाएंगे निर्देशक राहुल खान, यूपी के इन शहरों में शूट हुई फिल्म
गौरतलब है कि सनी ने निशा को गोद ले रखा है. उनके दो जुड़वा बेटे भी हैं. तीनों बच्चों के साथ सनी और डेनियल ने फोटो भी शेयर की थी.

जहां तक काम की बात है सनी इस समय फिल्म ‘वीरमदेवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.