नई दिल्ली: मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की नई फोटोज सामने आई हैं. इसमें दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. Also Read - Ankita Konwar की बाहों में ऐसे सोए Milind Soman, रोमांटिक तस्वीर हुई Viral, रिश्ते को हुए 7 साल
Also Read - सेक्स सिंबल कहे जाने पर मिलिंद सोमन ने दिया ऐसा रिएक्शन, पौरुषपुर में निभाया ट्रांसजेंडर का रोल
न्यूड मेकअप में मोनालीसा की सबसे प्यारी तस्वीरें, दिल चुरा लेगी उनकी ये मुस्कान… Also Read - अपनी न्यूड तस्वीर को लेकर मचे बवाल पर अब बोले मिलिंद सोमन, ज़रा #naked सर्च कर लो फिर....
ये फोटोज मिलिंद और अंकिता, दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की हैं. इसमें दोनों साथ वेकेशन एंज्वॉय करते दिख रहे हैं.
मिलिंद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, On a boat in the sea, somewhere near Langkawee #INTM S4 on the super fabulous @dreamcruiseline #EarthyAndMe
वहीं अंकिता ने लिखा, Sunny days with #theultrahusband
#singapore #youandi #alwaysandforever
Ultimate है यामी गौतम का नया लुक, बताया सेक्सी होने का क्या है मतलब?
देखें फोटोज-
गौरतलब है कि दोनों ने इस साल 22 अप्रैल को अलीबाग में शादी की थी. तब इनकी शादी की तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था. दोनों मेराथन रनर हैं. पर इससे ज्यादा लोगों को इस बात में दिलचस्पी रही कि दोनों के बीच काफी ज्यादा उम्र का गैप है.
बिकिनी फोटोज के बाद टीवी की ‘पार्वती’ की कातिल अदाएं, देखें PHOTOS
अंकिता आसाम की हैं. इसलिए अलीबाग में इनकी शादी हुई तो महाराष्ट्रियन और असामी रीति-रिवाजों से संपन्न की गई थी. इसमें इनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने शिरकत की थी.
दोनों काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं और मेराथन की कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों के बीच करीबियां मेराथन के कारण ही बढ़ी थीं.
ये तस्वीर देख आप भी कह उठेंगे, काश…दिशा पटानी जैसी हो गर्लफ्रेंड!
सुपरमॉडल रहे मिलिंद सोमन को काफी लोग पसंद करते हैं. पिछले साल मिलिंद सोमन ने अपना 52वां जन्मदिन मनया था. जल्द ही वे टीवी पर शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरमॉडल’ में बतौर जज की भूमिका में नजर आएंगे.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.