
Early Signs And Symptoms Of Pregnancy: सिर्फ पीरियड्स मिस होना ही नहीं, ये भी होते हैं प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण
Early Signs And Symptoms Of Pregnancy: पीरियड्स मिस होने के अलावा और भी लक्षण हैं जिससे पता चलता है कि आप प्रेगनेंट हैं.

Signs Of Pregnancy: कोई भी महिला प्रेगनेंट है या नहीं इस बात का पता उस समय चलता है जब उनके पीरिड्स मिस होते हैं. लेकिन पीरियड्स मिस होने के अलावा और भी लक्षण हैं जिससे पता चलता है कि आप प्रेगनेंट हैं. ऐसे में कुछ लक्षणों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
Also Read:
बॉडी टेमप्रेचर का बढ़ना- आप गर्भवती हैं या नहीं इसका पहला लक्षण है शरीर का तापमान बढ़ जाना. प्रेगनेंट होने पर जब आप सुबह सोकर उठती हैं तो आपके शरीर का तापमान थोड़ा बढ़ा हुआ होता है. अगर ऐसा आपको 2 हफ्ते तक लगता है तो समझ लें कि आप प्रेगनेंट हैं.
पीरियड्स क्रैम्प- प्रेगनेंट होने का दूसरा लक्षण है पेट में पीरियड्स कैम्प की तरह दर्द होना. बहुत सी महिलाएं इस दौरान बार-बार यूरिन पास करती हैं.
एसिडिटी – प्रेगनेंट होने का तीसरा लक्षण है गैस और एसिडिटी की समस्या का बढ़ जाना. इस दौरान महिलाओं को कब्ज का एहसास होता है और खाने का मन भी नहीं करता.
बीमार पड़ना- प्रेगनेंट होने का चौथा लक्षण है बार-बार बीमार पड़ना. इस दौरान महिलाओं को सर्दी जुकाम जैसी चीजें बार बार होती हैं.
वेजाइनल डिस्चार्ज- प्रेगनेंट होने का पांचवा लक्षण है वेजाइनल डिस्चार्ज. महिलाएं इस दौरान चिपचिपे, सफेद या हल्के पीले रंग के वेजाइनल डिस्चार्ज को महसूस करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें