
गले में हो रही है खिच-खिच या दर्द, आजमाएं ये घरेलु नुस्खे, मिलेगा झट से आराम
अगर आपके गले में दर्द हो रहा है या खिच-खिच हो रही है तो बहुत ज्यादा परेशान न हों. क्योंकि यहां दिये गए घरेलू उपचार की मदद से आप गले की परेशानी से निजात पा सकते हैं.

अगर आपके गले में खिच-खिच हो रही है या दर्द महसूस हो रहा है तो इसके लिये एंटीबायोटिक या दूसरी दवाओं के सेवन से पहले इन घरेलु नुस्खों को आजमाएं. आपको जल्दी ही आराम महसूस होगा. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और आपकी एम्युनिटी भी मजबूत होगी. हम यहां आपके लिये कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आपके गले की परेशानी तो दूर होगी ही, साथ में अगर आप सर्दी से परेशान हैं तो वह भी ठीक हो जाएगा. यहां नीचे देखिये:
Also Read:
- Lack Of Sleep Causes: आप भी कम नींद लेते हैं तो हो जाएं सावधान! इन बीमारियों को दे रहे दावत, जानें क्या कहती है नई स्टडी
- H3N2 Update: कितना खतरनाक है एच3एन2 वायरस? विशेषज्ञों ने बताए बचाव के आसान उपाय
- H3N2 इन्फ्लुएन्जा से मौत की पुष्टि के बीच सरकार की तरफ से आई राहत भरी खबर, बताया- कब घटने लगेंगे इसके मामले
हल्दी दूध:
गले में दर्द हो या जुकाम हो, हल्दी दूध को सबसे पुराने उपाय के रूप में देखा जाता है. एक ग्लास दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर उबालें. अब पियें. अगर आपको हल्का-फुल्का बुखार होगा, तो भी इससे आराम मिलेगा.
अदरख वाली चाय:
अदरख के अर्क से गले में आराम मिलता है. दादी के नुस्खों में अदरख भी शुमार है. अरख को गर्म पानी में उबालें और उसमें शहद मिलाकर गर्मागर्म पियें. आपके गले को आराम मिलेगा. स्वाद के अनुसार आप इसमें काली मिर्च भी मिला सकते हैं.
अदरख, गुड और अजवाइन:
सर्दी से बचाव के लिये अदरख, गुड और अजवाइन को एक साथ घी में मिलाकर पकाएं और थोडा-थोडा दिन में कई बार खाएं. इससे दो दिनों के भीतर ही आपके गले में आराम मिल जाएगा और खांसी भी ठीक हो जाएगी.
गर्म पानी और नमक:
नमक वाले गर्मपानी से दिन में कई बार गार्गल करें. इससे भी गले को बहुत जल्द आराम मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें