Top Recommended Stories

Hair Care Tips: फ्रिजी और चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये रूटीन

Hair Care Routine: यदि आप अपने फिजी और चिपचिपे बालों से परेशान हैं तो हेयर केयर रूटीन से इस समस्या को दूर कर सकते हैं. जानते हैं क्या है हेयर केयर रूटीन...

Published: February 6, 2022 10:52 AM IST

By Garima Garg

Navratri 2022: 5 Easy Tips For Healthy And Lustrous Hair Throughout The Festive Season
Navratri 2022: 5 Easy Tips For Healthy And Lustrous Hair Throughout The Festive Season

Hair Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसके बाल सुंदर, लंबे (Long Hair Tips) और चमकदार बने रहें. लेकिन गलत रूटीन के कारण अक्सर लोगों को फ्रिजी और चिपचिपे बालों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ तरीके इस समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई स्पेशल ट्रीटमेंट या महंगे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि हेयर केयर रूटीन (Hair Care Routine) बेहतर बनाकर आप इन समस्या से छुटकारा पा सकते हैं जानते हैं श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर टी.ए राणा से…

Also Read:

क्या हो हेयर केयर रूटीन

  1. सबसे पहले व्यक्ति को कम से कम हफ्ते में एक या दो बार ऑयलिंग करनी जरूरी है. कुछ लोग यह सोचकर बालों में तेल नहीं लगाते क्योंकि उनके बाल काफी फ्रिजी और चिपचिपे रहते हैं लेकिन ऑयलिंग करने से यह समस्या काफी हद तक दूर की जा सकती है. इसके लिए आप किसी भी तेल जैसे नारियल का तेल या सरसों के तेल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. यदि आप अपने बालों को रोज धोते हैं तो ऐसा करने से बचें. रोजाना धोने से बाल जल्दी टूटने लगते हैं या जड़े चिपचिपी होने लगती हैं, साथ ही बालों में रूखापन भी आ जाता है. यदि आप बालों का प्राकृतिक ऑयल बचाना चाहते हैं तो हफ्ते में दो बार अपने बालों को शैंपू करें. ध्यान दें बाल धोने के लिए माइल्ड शैंपू ही उपयोगी है.
  3. बालों को कंडीशनर करना भी जरूरी है. जब आप बालों को अच्छे से धो लेते हैं तो उसके बाद हल्के हल्के हाथों से बालों में कंडीशनर लगाएं. कंडीशनर से ना केवल बाल मुलायम बनते हैं बल्कि चमकदार भी नजर आ सकते हैं.
  4. हल्के घीले बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल करें. इससे ना केवल बाल टूटने से बचेंगे बल्कि उनकी चमक भी बरकरार रह सकेगी.

नोट – ऊपर बताया गया हेयर केयर रूटीन आपके बालों को फ्रिजी और चिपचिपा होने से बचा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 10:52 AM IST