Top Recommended Stories

Valentine's Week Full List 2022: रोज डे के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानिये पूरे सप्‍ताह में आएंगे कौन-कौन से दिन

Valentine's Week 2022: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. इससे पहले लोग रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी मनाते हैं. वैलेंटाइन डे से पहले आप अपने पार्टनर के साथ कौन कौन से दिन सेलीब्रेट कर सकत हैं, यहां जानिये

Updated: February 7, 2022 12:30 PM IST

By Vandanaa Bharti

Valentine's Week Full List 2022: रोज डे के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानिये पूरे सप्‍ताह में आएंगे कौन-कौन से दिन
वेलेंटाइन वीक में कौन कौन से दिन आएंगे.

Valentine’s Week 2022: प्यार का महीना आ गया है और लोग इसे लेकर पहले से ही एक्साइटेड हैं. फरवरी आते ही कई लोग अपने प्रियजनों के साथ रोमांटिक डेट पर जाकर, उन्हें प्यार के विशेष उपहार में देकर, अपने प्‍यार का इजहार करते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन, प्यार करने वाले अपने साथी को खास महसूस कराते हैं और इमोशनल मैसेज भेजते हैं. वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्‍क‍ि प्यार का ये जश्‍न पूरे एक हफ्ते तक चलता है. वैलेंटाइन डे से पहले लोग रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी मनाते हैं. वैलेंटाइन वीक के हर दिन का अपना महत्व होता है.

Also Read:

वैलेंटाइन वीक 2022 कैलेंडर (Valentine Day 2021 Date List)

रोज़ डे- 7 फरवरी- सोमवार
प्रपोज डे- 8 फरवरी- मंगलवार
चॉकलेट डे- 9 फरवरी- बुधवार
टैडी डे- 10 फरवरी- गुरुवार
प्रॉमिस डे- 11 फरवरी- शुक्रवार
हग डे- 12 फरवरी- शनिवार
किस डे- 13 फरवरी- रविवार
वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी- सोमवार

किसी भी नए रिश्ते में जाने से पहले या किसी भी व्यक्ति से आप ने प्यार का इजहार करने के लिए रोज़ सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. आजकल मार्केट में कई रंग के गुलाब मिलते हैं जिसमें, लाल, गुलाबी, पीला और सफेद रोज़ होते हैं. इन फूलों को गिफ्ट में देने से यह किस के भी चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 12:23 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 12:30 PM IST