Top Recommended Stories

Wedding Tips: बिना जिम जाए शादी वाले दिन दिखना चाहती हैं स्लिम, तो अपनाएं ये खास टिप्स

कई लड़कियां शादी से पहले जिम भी ज्वाइन करती हैं. वहीं कुछ लड़किया चाहती हैं कि वह बिना जिम जाए शादी के दिन पतली दिखें. अगर आप भी बिना जिम जाएं पतली दिखना चाहती है तो हम आपको टिप्स बताने जा रहे है.

Published: September 24, 2020 12:16 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Wedding Tips: बिना जिम जाए शादी वाले दिन दिखना चाहती हैं स्लिम, तो अपनाएं ये खास टिप्स

नई दिल्ली: शादी हर लड़की की लाइफ में काफी स्पेशल दिन होता है. इसके लिए लड़कियां बचपन से कई तरह के ख्वाब देखती हैं. शादी में खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां की महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. जैसे-जैसे शादी का दिन नजदीक आता है लड़कियां कई महीने पहले ही डाइटिंग शुरू कर देती हैं. कई लड़कियां शादी से पहले जिम भी ज्वाइन करती हैं. वहीं कुछ लड़किया चाहती हैं कि वह बिना जिम जाए शादी के दिन पतली दिखें. अगर आप भी बिना जिम जाएं पतली दिखना चाहती है तो हम आपको टिप्स बताने जा रहे है.

Also Read:

लहंगे का फैब्रिक- शादी के दिन अगर आपको पतला दिखना है तो अपना ब्राइडल लहंगे का चुनाव सोच समझ चयन करें. लहंगे के फैब्रिक आपको स्लिम दिखाने में मदद करता है. पतला दिखने के लिए आप जॉर्जेट, सॉटन और क्रेप फ्रैबिक वाला लहंग लें.

डिजाइन- लहंगे का डिजाइन भी डिपेंड करता है कि आप स्लिन दिखेंगी या नहीं. जब आप पतला दिखना चाहती है तो आप छोटे डिजाइन वाले लहंगा लेना चाहिए. पतले दिखने के लिए पतले बार्डर वाला लहंगा लेना चाहिए.

स्लीव्स का डिजाइन- ब्लाउज के फ्रैबिक और स्लीव का खास ध्यान रखना होता है. लहंगा का ब्लाउज नेट या फिर शी थ्रू फ्रैबिक का होना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि उनकी बाजू की लंबाई कोहनी तक हो जिससे आप स्लिम दिख सकें.

लहंगे का कलर- आजकल लड़कियां शादी में कई तरह के लहंगे पहती हैं. लेकिन स्लिम दिखने के लिए आप एक ही कलर का लहंगा लेना चाहिए. स्लिम दिखने के लिए आप एक ही कलर जैसे रेड, वाइन कलर के लहंगे का यूज करें.

ज्वैलरी का डिजाइन- शादी मे स्लिम दिखने के लिए ज्वैलरी का भी अहम रोल होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने चेहरे के आकार की ही ज्वैलरी खरीदें. आगर आपका चेहरा मोटा है तो आप गोल मांग टीका ना पहनें. स्लिम दिखने के लिए आप रानी हार खरीद सकती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 24, 2020 12:16 PM IST