
Weird Romance: कब्रिस्तान में हुए रोमांटिक, Liplock से ऐन पहले अचानक गर्लफ्रेंड ने मारा मुंह पर मुक्का...
Weird Romance: अपनी पहली किस को यादगार बनाने के लिए कपल्स कई ऐसे तरीके अपनाते हैं जिससे उनको यह पल हमेशा याद रहे.

Weird Romance: किसी भी रिलेशनशिप में फर्स्ट किस काफी अहम होती है. अपनी पहली किस को यादगार बनाने के लिए कपल्स कई ऐसे तरीके अपनाते हैं जिससे उनको यह पल हमेशा याद रहे. ऐसे ही एक कपल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जिनकी पहली किस यादगार तो बनी लेकिन किसी दूसरे ही तरीके से. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों के एक्सपीरियंस बताने जा रहे हैं. जो फनी भी हैं और डरावने भी-
Also Read:
पहली किस में पार्टनर को मार दिया मुक्का
एक 30 साल की महिला ने अपने पहले किस की स्टोरी को शेयर करते हुए बताया- महिला ने बताया कि मैं एक व्यक्ति के साथ डेट पर गई थी. हम घूमते हुए एक कब्रिस्तान के पास पहुंच गए. कब्रिस्तान में कोई भी नहीं था. मैंने पहले कभी किस नहीं किया था इसलिए यह मेरे लिए काफी खास था. किस करने के लिए हम एक ऐसी जगह पर गए जहां अंधेरा था. जैसे ही हमने किस किया मुझे एक रोशनी दिखी. मैं किस करते-करते चीख पड़ी. और वहां से भागते हुए गलती से मैंने अपने पार्टनर को मुक्का मार दिया. जिसके बाद उस शख्स ने कभी भी मुझसे बात नहीं की.
किस करने के बजाय काटा पार्टनर का हाथ
इस तरह एक और महिला ने अपने पहले किस की फनी स्टोरी शेयर की है. महिला ने बताया कि मैं और मेरा पार्टनर अक्सर बाहर धूमने जाया करते थे. एक दिन हम एक मेले में घूमने के लिए गए. मेले में हम फेरिस वील में झूलने लगे. पूरे झूले में बस हम दो लोग ही थे. झूले में बैठे-बैठे हम दोनों ने एकदूसरे को किस करने की सोची. किस करने के दौरान अचानक तेज हवाएं चलते लगी. और झूला बहुत तेजी से हिलने लगा. मैं इतना डर गई कि मैंने अपने पार्टनर को गलती से काट लिया. उसे इतना दर्द हुआ कि वह रोने लगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें