
Deal with Moody Partner: मूडी पार्टनर से कैसे करें डील? जानें आसान तरीके
Deal with Moody Partner: यदि आपका पार्टनर मूडी है या उसका बार-बार मूड स्विंग हो रहा है तो ऐसे में कई तरीकों से इस परिस्थिति से डील किया जा सकता है. जानते हैं कैसे

How to Deal With Moody Partner: कभी-कभी आपने महसूस किया होगा कि आपका पार्टनर (Couple Things) कभी तो बहुत ज्यादा गुस्सा करता है तो कभी बहुत ज्यादा प्यार. ऐसे में यदि आपके पार्टनर का बार-बार मूड स्विंग (Mood Swing) हो तो उस सिचुएशन में थोड़ा सा धैर्य बनाने की जरूरत है. अगर आप उसकी परिस्थिति को ना समझे तो रिश्ते में दरार आ सकती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे यदि आपका पार्टनर मूडी (Moody Partner) है या उसका मूड स्विंग हो रहा है तो कैसे परिस्थिति का सामना कर सकते हैं…
Also Read:
मूडी पार्टनर से कैसे करें डील?
- यदि आपका पार्टनर मूडी है या वो आपको खुलकर कुछ नहीं बता पा रहा है तो सबसे पहले आप उससे इसका कारण जानें. हो सकता है कि कोई ऐसी बात है जो उसे परेशान कर रही हों. ऐसे में या तो उन्हें अकेला छोड़ें या उन्हें अपनी बात बोलने का मौका दें.
- कभी-कभी शरीर में हार्मोंस के बदलाव के कारण भी मूड स्विंग की समस्या हो सकती है. ऐसे में सबसे पहले परिस्थिति को समझें और अपने आसपास का माहौल खुशनुमा बनाएं. साथ में उनकी पसंद और नापसंद का ध्यान भी रखें.
- यदि आपका पार्टनर मूडी है तो ऐसे में धैर्य बनाए रखना भी जरूरी है. क्योंकि यदि आप भी ऐसे समय में अपना धैर्य खो देंगे तो इससे संबंधों में तकरार आ सकती है.
- यदि आपके पार्टनर का मूड ज्यादा बदल रहा है तो ऐसे में आप या तो एकदम शांत हो जाएं या अपने पार्टनर को किसी शान जगह पर लेकर जाएं.
- यदि आपका पार्टनर किसी उलझन में है या तनाव में है तो ऐसे में आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. साथ ही वो काम करें, जिससे आपके पार्टनर को अच्छा लगे.
- मूड स्विंग की समस्या होने पर आप बाहर भी जा सकते हैं. इससे ना केवल हवा बदलेगी बल्कि आपके पार्टनर का मूड भी अच्छा बना रहेगा.
नोट – ऊपर बताएं कुछ बिंदु ये बताते हैं कि हार्मोंस के कारण भी ये समस्या हो सकती है. ऐसे में आप किसी काउंसलर की सलाह भी ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें