Top Recommended Stories

कम पानी पीते हैं तो खाएं ये फल-सब्जियां, शरीर में नहीं होगी पानी की कमी

क्या आपको सर्दियों में कम प्यास लगती है? क्या आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है? ऐसे में बता दें कुछ फूट्स और सब्जियां आपके बेहद काम आ सकती हैं. जानते हैं इनके बारे में....

Updated: January 27, 2023 10:45 AM IST

By Garima Garg

कम पानी पीते हैं तो खाएं ये फल-सब्जियां, शरीर में नहीं होगी पानी की कमी

सर्दियों में अक्सर लोग ठंड के कारण ज्यादा पानी नहीं पीते हैं. उन्हें ज्यादा प्यास नहीं लगती है, जिसके कारण उनके शरीर में डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आने लगते हैं. ऐसे में बता दें कि डिहाइड्रेशन की समस्या को रोकने में कुछ फूड्स आपके बेहद काम आ सकते हैं, जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सर्दियों में किन चीजों के सेवन से आप अपने शरीर में पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

पानी की कमी को पूरा करने के लिए क्या खाएं?

  1. संतरे के अंदर विटामिन सी पाया जाता है. वहीं इसके अंदर पानी की भरपूर मात्रा होती है. ऐसे में यदि आप अपनी डाइट में संतरे को जोड़ते हैं तो इससे डिहाइड्रेशन के लक्षणों को कम किया जा सकता है. साथ ही इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है.
  2. सर्दियों में आप अपनी डाइट में खीरे को जोड़ सकते हैं. खीरे के अंदर भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है जो डिहाइड्रेशन के लक्षणों को कम करने में उपयोगी है.
  3. सर्दियों में आप अपनी डाइट में पालक को भी जोड़ सकते हैं. पालक के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए उपयोगी होते हैं. वहीं पालक के अंदर आयरन और पानी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जिससे पानी की कमी की समस्या दूर हो सकती है.
  4. आप अपनी डाइट में टमाटर को जोड़ सकते हैं. टमाटर के अंदर भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है जो पानी की कमी की समस्या को कम करने के साथ-साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में भी उपयोगी हैं.

नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि यदि आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है तो कुछ फल और सब्जियों के सेवन से आप इस कमी को पूरा कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2023 10:44 AM IST

Updated Date: January 27, 2023 10:45 AM IST