नई दिल्ली: बिग बॉस 12 लॉन्च होने के साथ जिस जोड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो है भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु की. इस जोड़ी की चर्चा इसलिए क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अनूप जलोटा ने बिग बॉस के मंच से खुद ये बात स्वीकारी. Also Read - Salman Khan का Towel और Shirtless Look हुआ वायरल, बहन Arpita ने शेयर की Unseen Photo
Also Read - रिलीज होने से पहले ही Salman Khan की फिल्म 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' ने कमा लिए 200 करोड़ से भी ज़्यादा, जानें पूरा मामला
पूनम पांडे ने शेयर की बेहद BOLD फोटो, फैंस को बोला कैप्शन दो… Also Read - Bollywood Top Movies Released in 2021: सिनेमाघरों में फिर गूंजेंगी तालियां, इस साल रिलीज़ होंगी बड़ी फिल्में
लोगों को ये जानकर हैरानी हुई कि 65 साल के अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन की जोड़ी आखिर बन कैसे गई.
खैर, इन सब खबरों के बीच लोग ये जानने को बेताब हैं कि जसलीन हैं कौन. वे कहां से आईं, क्या करती हैं, कैसा लाइफस्टाइल है. जानिए उनके बारे में दिलचस्प बातें.
नाइटी में दिशा पटानी की फोटो वायरल, नो मेकअप लुक में दिखीं बेहद हसीन…
कौन हैं जसलीन
जसलीन पेशे से सिंगर हैं. वे अनूप जलोटा की शिष्या हैं. उनसे संगीत सीखती हैं. इंस्टाग्राम पर वे अपना परिचय SINGER/PERFORMER/ACTOR Aries baby ♈ 🏠🌴🌱 Mumbai ki ladki ❤ CrazyCatGirl🐈 💕❤😚🎶 के तौर पर देती हैं. यहां उनके 42.4k फॉलोअर्स हैं. वे बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
जसलीन पंजाबी परिवार से हैं. जन्म मुंबई में हुआ. संगीत का शौक उन्हें बचपन से था. जब वो 16 साल की थीं तो अपने कॉलेज में बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार जीता था. जसलीन कई नामचीन सिंगर्स के साथ प्रस्तुति दे चुकी हैं. इनमें मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, अमजद खान जैसे सिंगर्स शामिल हैं.
ब्वॉयफ्रेंड संग प्राइवेट आईलैंड पर पहुंची इलियाना डिक्रूज, फोटो हुई VIRAL
जसलीन संपन्न परिवार से हैं. उनकी एक एलबम भी आई थी. Love Day Love Day नाम से इस एलबम से उन्होंने डेब्यू किया था. इसमें उन्हें उनके पापा ने ही डायरेक्ट किया था. फिर साल 2013 में आई फिल्म ‘डर्टी रिलेशन’ में एक्टिंग भी की. उनके पिता केसर मथारू डायरेक्टर है. जबकि भाई कंवलजीत सिंह मथारू एक्टर-प्रोड्यूसर हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने ली रवि किशन के साथ सेल्फी, फिर कही ये बात…
जसलीन काफी खूबसूरत हैं. वे वर्कआउट करती रहती हैं. भरतनाट्यम, बेली डांस, हिप हॉप और सालसा वे सीख चुकी हैं.
अनुप जलोटा कर चुके हैं 3 शादी
बता दें कि भजन सम्राट अनूप जलोटा इससे पहले तीन बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी गायिका सोनाली सेठ थीं. सोनाली सेठ के बाद उन्होंने बीना भाटिया के साथ अरेंज मैरिज की लेकिन इस शादी से भी उनका तलाक हो गया. इसके बाद अनूप ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की लेकिन साल 2014 में मेधा की मौत हो गई. अब अनूप जलोटा और जसलीन ने बताया कि वो बीते तीन सालों से रिलेशन में हैं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.