Top Recommended Stories

घर की साफ-सफाई करते-करते इस गंभीर बीमारी की शिकार हो जाती हैं महिलाएं!

घर की साफ-सफाई करते-करते महिलाएं एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाती हैं.

Updated: July 30, 2019 2:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Arti Mishra

घर की साफ-सफाई करते-करते इस गंभीर बीमारी की शिकार हो जाती हैं महिलाएं!
File Pic

घर की साफ-सफाई करते-करते महिलाएं एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाती हैं. ये बात एक अध्‍ययन में सामने आई है.

Also Read:

इस अध्‍ययन में कहा गया है कि घर की साफ-सफाई महिलाओं के फेफड़ों की सेहत पर भारी पड़ सकती है.

पुरुषों से ज्‍यादा आलसी होती हैं औरतें, ये रहा सुबूत…

शोध के नतीजे

कुछ माह पहले नॉर्वे स्‍थ‍ित University of Bergen ने एक अध्‍ययन किया था. इस अध्‍ययन की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया कि घर की साफ-सफाई महिलाओं के फेफड़ों पर एक साथ 20 सिगरेट पीने जितना असर करती है. इससे उनमें सांस से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Red Wine पीने से लाइफ की हर टेंशन दूर हो जाती है, हां ये सच है…

रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया कि घर की साफ-सफाई करने वाले पुरुषों के फेफड़ों पर महिलाओं की तुलना में कम असर होता है. यह अध्‍ययन 6235 महिलाओं और पुरुषों पर किया गया था.

शोधकर्ताओं के अनुसार, सफाई के लिए उपयोग होने वाले उत्‍पादों में मौजूद केमिकल के कारण महिलाओं में सांस संबंधित बीमारियां मसलन, अस्‍थमा आदि की आशंका बढ़ जाती है.

विशेषज्ञों का दावा है कि सफाई के लिए ज्‍यादा केमिकल का इस्‍तेमाल करने वाली महिलाओं का एयरवेज हर दिन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्‍त होता रहता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 30, 2019 2:43 PM IST

Updated Date: July 30, 2019 2:44 PM IST