
Women's Day 2021: कोरोना काल में सेवाएं देने वाली नाजिरा खान को कोविड महिला सम्मान
नाजिरा खान श्योपुर जिले के हीरागांव की आगनवाडी कार्यकर्ता हैं.

Women’s Day 2021: कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने के लिए लोगों ने विषम हालात का सामना किया है. ऐसी ही महिला हैं नाजिरा खान. नाजिरा मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं.
Also Read:
- Bengal Covid Update: क्या क्रिसमस और गंगासागर मेले पर लगेगी पाबंदी? जानें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा
- Coronavirus Update: कोरोना के खतरों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की 24 दिसंबर से एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
- 'क्रोनोलॉजी समझिए...', कोविड पर प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल बैठक को लेकर कांग्रेस का तंज
कोरोना काल में परिवार के विरोध के बावजूद लोगों की मदद के लिए आगे आने पर राष्ट्रीय महिला आयोग नाजिरा को सम्मानित करने जा रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस 31 जनवरी को नई दिल्ली में केंद्रीय महिला-बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी द्वारा नाजिरा खान को ‘कोविड महिला वॉरियर’ सम्मान से नवाजा जाएगा.
नाजिरा खान श्योपुर जिले के हीरागांव की आगनवाडी कार्यकर्ता हैं. स्नातक, बीएसडब्ल्यू और पीजीडीसीए तक शिक्षित नाजिरा ने कोरोना काल में ड्यूटी पूरी करने के लिए परिवार का विरोध झेला.
लॉकडाउन की घोषणा के समय नाजिरा स्वयं डेंगू का इलाज करा रही थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान कई प्रवासी परिवारों को सरकार की गाईडलाइन के अनुसार क्वारंटीन करवाकर उचित इलाज और सहायता पहुंचाई.
नाजिरा बताती है कि करीब पांच हजार की आबादी वाले उनके गांव में एक हजार से ज्यादा लोग रोजी-रोटी की तलाश में गांव से दूर काम करते थे. लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवास पर गए सभी लोग गांव वापस आने लगे.
उन्होंने बताया कि महानगरों से गांव लौट रहे ग्रामीणों से संक्रमण का खतरा ज्यादा था. वे जानती थीं कि यदि बाहर से लौटे लोगों को क्वारंटीन नहीं किया और उनकी समुचित चिकित्सीय जांच नहीं कराई तो कोरोना संक्रमण पूरे गांव में फैल सकता है.
नाजिरा ने ग्राम प्रधान और सरपंच की मदद से भाग-दौड़ कर बाहर से आये सभी लोगों को क्वारंटीन कराना शुरू कर दिया. उनका बाहर जाना, लोगों से मिलना ससुराल के बुजुर्गों को नागवारा लगा.
उन्हें नौकरी से त्यागपत्र तक देने पर जोर दिया गया. नाजिरा के पति ने उनका साथ दिया और परिवार के लोगों को समझाया, संकट की इस घड़ी में गांव के लोगों की मदद करने की इजाजत नाजिरा को दिलाई.
लोगों को सुरक्षित रखने के फैसले और नाजिरा की समझदारी से आज पूरा गांव कोरोना से मुक्त है. नाजिरा आज न केवल लोगों को कोरोना सुरक्षा के उपाय बता रही हैं, बल्कि आंगनवाड़ी से जुड़े सभी परिवारों को पोषण आहार टी.एच.आर और अन्य सेवाएं सुचारू रूप से दे रही हैं.
(एजेंसी से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें