Top Recommended Stories

Women's Day 2021: Yoga ने बदल डाली जिंदगी, खूबियां जानी तो कर डाली पीएचडी

Women's Day 2021: डॉ. बागड़िया का मानना है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है.

Published: January 27, 2021 12:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Women's Day 2021: Yoga ने बदल डाली जिंदगी, खूबियां जानी तो कर डाली पीएचडी
Women's Day 2021

Women’s Day 2021: समस्याएं किसके रास्ते में नहीं होती? लेकिन उन समस्याओं से नए रास्ते बनाने वाले लोगों को ही कामयाबी हासिल होती है. ऐसा ही कुछ हुआ उज्जैन की डॉ. सुनीता बागड़िया के साथ. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या के निदान के लिए योग का सहारा लेना पड़ा और उनके लिए योग क्रिया इतनी मददगार साबित हुई कि उन्होंने आगे चलकर इस पर पीएचडी की उपाधि ही हासिल कर ली. शहर के कोतवाली क्षेत्र में निवासरत डॉ. सुनीता बागड़िया पिछले 20 वर्षों से महिलाओं को योग सिखा रही हैं. उन्होंने योग पर पीएचडी भी की है. उनकी पीएचडी की कहानी रोचक है. वे बताती हैं कि जब उनकी प्रसूति हुई थी तो उनका वजन काफी बढ़ गया था और उनके दोनों घुटनों में गैप आ गया था. डॉक्टर ने उन्हें नीचे बैठने से मना कर दिया था. काफी समय तक तो ऐसे ही चलता रहा, लेकिन एक दिन उन्हें लगा कि इस समस्या का निदान करना जरूरी है. उन्होंने प्राचीन योग पद्धति का सहारा लिया और योगगुरू नारायण वामन पित्रे द्वारा योग की शिक्षा प्राप्त की. योग के माध्यम से कुछ समय पश्चात उनकी घुटने की समस्या पूर्णत समाप्त हो गई.

Also Read:

डॉ. बागड़िया बताती हैं कि आगे चलकर उनकी योग के प्रति रूचि बढ़ी और उन्होंने सोचा कि क्यों न योग के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया जाये. डॉ. बागड़िया ने भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से योग में डिप्लोमा और फिर स्नातकोत्तर किया. इसके बावजूद वे योग में और अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहती थी. इसी जिज्ञासा के चलते उन्होंने योग में पीएचडी की. उनके द्वारा सन 2006 में योग का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से योगानन्दनम नामक साप्ताहिक समाचार-पत्र भी प्रकाशित किया जाने लगा.

बागड़िया द्वारा महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतों को दूर करने के लिये योगानन्दनम नारी शक्तिपीठ नामक संस्था शुरु की, जो महिला सशक्तीकरण के लिये निरन्तर कार्य करती रहती हैं. पिछले 20 वर्षों से उनके द्वारा महिलाओं को योग सिखाया जा रहा है. इनका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. साथ ही इनकी संस्था द्वारा महिलाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कलात्मक गतिविधियां भी निरन्तर सीखने के लिये प्रेरित किया जाता है. डॉ. बागड़िया का मानना है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 12:59 PM IST