
World Immunization Week: 24 से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा विश्व टीकाकरण सप्ताह, क्या है इस बार की थीम, क्या है महत्व
World Immunization Week: विश्व टीकाकरण सप्ताह हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है. इस बार यह 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक मनाया जाएगा. जानिये इसे क्यों मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है.

World Immunization Week: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह (24 से 30 अप्रैल) में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है. इस पूरे सप्ताह के दौरान लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकों की भूमिका और महत्व के बारे में बताया जाता है. लोगों के बीच टीका को लेकर जो झिझक है, उसे खत्म करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
WHO, इस पूरे सप्ताह टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरुक करता है और देश की सरकारों को इस ओर जरूरी कदम उठाने के लिए कहता है.
थीम:
इस साल विश्व टीकाकरण सप्ताह (World Immunization Week) की थीम है लॉन्ग लाइफ फॉर ऑल (Long Life for All). इस थीम का उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि वैक्सीन के जरिये कैसे लोगों का जीवन लंबा हो सकता है और वह सेहत से भरपूर जीवन जी सकते हैं.
विश्व टीकाकरण सप्ताह (World Immunization Week) को मनाने में WHO के साथ UNICEF, Gavi, वैक्सीन अलायंस (The Vaccine Alliance), बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) की भी भागीदारी है.
महत्व (Significance of World Immunisation Week amid Covid-19)
टीकाकरण के जरिये हर साल लाखों और करोड़ों लोगों की जान बचती है. दुनियाभर में सफलता के बावजूद करीब 20 मिलियन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगते और इसके अभाव में उनकी जान चली जाती है. ये आंकड़े UNICEF के हैं.
WHO अलग-अलग प्रोग्राम्स के जरिये लोगों के बीच वैक्सीन के महत्व को बताता है और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करता है. कोरोना जैसी महामारी के समय में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें