
World Laughter Day 2022: विश्व हास्य दिवस पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर लगाएं हंसी के ठहाके, एक दूसरे को भेजें ये मैसेज
World Laughter Day 2022 Wishes, quotes, status, messages: विश्व हास्य दिवस हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है. ऐसे में आप अपने दोस्तों को साथ हंसी के ठहाके लगाएं और भेजें ये प्यार भरे संदेश...

World Laughter Day 2022 Wishes, quotes, status, messages: हर साल वर्ल्ड लाफ्टर डे मई के पहले रविवार को मनाया जाता है. बता दें कि सन् 1998 में 10 मई को मुंबई में डॉ. मदन कटारिया द्वारा इस दिन की शुरुआत हुई थी. इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद लोगों को हंसने के फायदों के बारे में बताना और लोगों में खुशियां फैलाना है. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को कुछ हंसी और प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वर्ड लाफ्टर डे पर कौन-से संदेश अपनों को भेज सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
विश्व लाफ्टर डे पर संदेश
- आप जब भी हंस सकें, जरूर हंसें,
यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है.
World Laughter Day 2022 - हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है
और हंसकर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है.
World Laughter Day 2022 - आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने न दें.
World Laughter Day 2022 - अर्ज किया है
कभी गरम कभी ठंडा पिया करो
SMS कुछ नया-नया किया करो
हम हंसी के डॉक्टर हैं
रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो.
World Laughter Day 2022 - एक हल्की सी मुस्कुराहट होठों से शुरू होती है,
एक अच्छी मुस्कान आंखों तक जाती है,
एक हंसी पेट से निकलती है,
लेकिन एक ठहाका आत्मा से फूटता है और,
चारों ओर अपने बुलबुले छोड़ता है.
World Laughter Day 2022 - जब आप बूढ़े होते हैं तब हंसना नहीं छोड़ते,
जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं.
World Laughter Day 2022 - दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं है,
ये शक्तियां इंसान को बड़े बड़े खौफ से बचा लेती हैं.
World Laughter Day 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें