नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान अपने आपत्तिजनक बयान के कारण चौतरफा हमले से घिर गए हैं. आजम ने बीते दिनों रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ अभद्र बयान दिया था. कथित तौर पर आजम खान ने कहा था, ‘मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है’. इसको लेकर एक तरफ जहां आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं भाजपा और जया प्रदा ने भी आजम खान की निंदा की ही है. इसके अलावा अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस अभद्र बयान पर संज्ञान लेते हुए आजम खान को नोटिस भेजा है. Also Read - सुभाषचंद्र बोस के धर्मनिरपेक्ष विचारों के खिलाफ थे RSS के लोग, BJP को जयंती मनाने का अधिकार नहीं: कांग्रेस
सपा के दिग्गज नेता और कई बार विधायक रह चुके आजम खान इससे पहले भी अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. खासकर जया प्रदा को लेकर दिए गए उनके बयान तब भी चर्चा में रहे थे, जब यह नेत्री समाजवादी पार्टी की तरफ से ही सांसद थीं. लेकिन इस बार आम चुनाव से पहले जया प्रदा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. अब वह रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान को लोकसभा चुनाव में टक्कर दे रही हैं. बीते रविवार को आजम ने एक चुनावी सभा में जया प्रदा के खिलाफ यह आपत्तिजनक बयान दिया था. Also Read - भाजपा सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, बोले- नेताजी को कांग्रेस ने मरवाया
जया ने कहा- जो उन्होंने कहा, मैं नहीं कह सकती
आजम खान ने जया प्रदा की उम्मीदवारी को लेकर रामपुर की सभा में कहा था, ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व करवाया…, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे. मैं 17 दिन में ही पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है’. आजम के इस बयान पर बवाल मच गया. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने मीडिया के साथ बातचीत में आजम के बयान पर कहा कि उनके लिए ऐसे आरोप नए नहीं हैं. जया प्रदा ने कहा, ‘मेरे लिए यह बयान नया नहीं है. आप याद करें कि वर्ष 2009 में जब मैं उनकी ही पार्टी की उम्मीदवार थी, उस समय किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया था. मैं एक महिला हूं, उन्होंने जो मेरे लिए कहा, मैं उसे यहां नहीं कह सकती. मैं नहीं जानती कि मैंने ऐसा क्या किया जिसके कारण वह ऐसे बयान दे रहे हैं.’
जया प्रदा ने आजम खान के बयान को लेकर उनके चुनाव लड़ने पर भी विरोध जताया. उन्होंने कहा, ‘ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. क्योंकि अगर ऐसा व्यक्ति चुनाव में जीत जाता है तो हमारे लोकतंत्र का क्या होगा?’ आजम खान के बयान को महिला विरोधी करार देते हुए जया ने कहा, ‘समाज में कहीं भी महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है, महिलाएं कहां जाएंगी? क्या मेरी मौत के बाद ही उन्हें संतुष्टि होगी?’ उन्होंने इस घटना को उन्हें डराने-धमकाने वाला भी कहा. भाजपा प्रत्याशी ने कहा, ‘वह सोचते हैं कि ऐसे बयानों से मैं डर जाऊंगी, रामपुर छोड़ दूंगी. लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. मैं रामपुर छोड़कर नहीं जाऊंगी.’
महिला आयोग ने आजम को भेजा नोटिस
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आजम खान के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. आयोग ने मामले को लेकर सपा प्रत्याशी आजम खान को सोमवार को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में आयोग ने आजम खान से इस बयान को लेकर जवाब मांगा है. आयोग ने नोटिस में आजम खान से कहा है, ‘आप पर आरोप है कि आपने एक महिला को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यह भी संज्ञान में आया है कि आपने पूर्व में भी महिलाओं को लक्ष्य करते हुए अभद्रतापूर्ण टिप्पणियां की हैं. ऐसे बयान न सिर्फ आपत्तिजनक हैं, बल्कि यह किसी महिला के सम्मान को भी ठेस पहुंचाते हैं.’
आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी आजम खान के बयान की तीखी निंदा की है. शर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वह हमेशा ही महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा दूसरी बार हुआ है कि उन्होंने किसी महिला प्रत्याशी के खिलाफ ऐसा बयान दिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ऐसे अमर्यादित बयान के खिलाफ एक्शन लेगा. शर्मा ने कहा कि महिला आयोग इस बारे में निर्वाचन आयोग को भी लिखेगा कि वह आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं कि महिलाओं को ऐसे लोगों के खिलाफ वोट करना चाहिए.
(इनपुट – एजेंसी)