Lok Sabha Election Result 2019: बुंदेलखंड में BJP ने दोहराया इतिहास, 2014 की तरह सभी 4 सीटें जीतीं

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा सीटें बांदा, हमीरपुर, जालौन और झांसी में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

Published: May 23, 2019 9:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Lok Sabha Election Result 2019: बुंदेलखंड में BJP ने दोहराया इतिहास, 2014 की तरह सभी 4 सीटें जीतीं
झांसी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए बीजेपी के अनुराग शर्मा

बांदा: उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा सीटें बांदा, हमीरपुर, जालौन और झांसी में भाजपा ने जीत दर्ज की है. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा की सीटें बांदा-चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन और झांसी-ललितपुर में भाजपा ने पिछले 2014 के चुनाव का इतिहास दोहराते हुए जीत दर्ज की है. बांदा-चित्रकूट से भाजपा प्रत्याशी आर.के. सिंह पटेल ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता को 58,928 मतों से हराया है. पटेल को कुल 4,77,926 मत मिले और गुप्ता को 4,18,998 मिले. कांग्रेस के बाल कुमार पटेल को 75,438 मत प्राप्त हुए.

Lok Sabha Election Results: मेरे समय का पल-पल, मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के नाम : पीएम मोदी

हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के दिलीप सिंह को 2,48,871 मतों से हराया. यहां भाजपा को 5,72,283 मत मिले, जबकि गठबंधन उम्मीदवार के खाते में 3,25,412 मत गए. कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 1,13,990 मत मिले.

जालौन में भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,78,494 मत मिले और गठबंधन से बसपा के अजय सिंह पंकज को 4,22,247 व कांग्रेस के बृजलाल खाबरी को 89,393 मत मिले. यहां भाजपा ने बसपा को 1,56,247 मतों से हराया.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार पर बोले CM कमलनाथ, जनता तक नहीं पहुंचा पाए अपनी बात

झांसी संसदीय क्षेत्र में भाजपा की सबसे बड़ी जीत हुई है. यहां भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा को 8,05,351 मत और गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर यादव को 4,42,023 मत मिले. इस प्रकार भाजपा ने सपा को 3,63,328 मतों से हराया. कांग्रेस के शिवशरण कुशवाहा को मात्र 85,862 मत मिले हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.