राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले नरेंद्र मोदी, इस दिन लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले.

Updated: May 25, 2019 9:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले नरेंद्र मोदी, इस दिन लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
Narendra Modi with President Kovind

नई दिल्ली: एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. राष्ट्रपति से मिलने वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहीं उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को पत्र देते हुए उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता दिया है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

NDA की संसदीय दल की मीटिंग: PM मोदी ने कहा- एक नया युग आरंभ हुआ, हम सब इसके साक्षी

इससे पहले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. राष्ट्रपति को नरेंद्र मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने का पत्र सौंपा गया. समर्थन का पत्र सौंपते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान प्रकाश सिंह बादल, सीएम नीतीश कुमार, राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी आदि साथ में रहे.

संसदीय दल की मीटिंग: मोदी बोले- डोनाल्ड ट्रंप को जितने वोट मिले, इस बार उससे ज़्यादा हमारे बढ़ गए

पीएम मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता, सांसदों ने प्रस्ताव पूरा होने पर लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे

इससे पहले पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में एनडीए के नेताओं और चुने गए सांसदों की मीटिंग हुई. इस दौरान नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सामाजिक एकता का आंदोलन बन गया. समता और ममता का वातावरण बन गया और इसने इस चुनाव को एक नई ऊंचाई दी है. और जनता ने एक नए युग का आरंभ किया है और हम सब इसके साक्षी हैं. भारत के लोकतंत्र हमें समझना चाहिए. भारत का लोकतंत्र परिपक्व होते चला गया है. सत्ता भाव भारत का मतदाता स्वीकार नहीं करता है. मोदी ने कहा कि जनता ने हमें स्वीकार किया है सेवा भाव के कारण, सेवा भाव खुद में लाएंगे तो सत्ता भाव कम होता जायेगा. और जनता का प्यार बढ़ता जाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.