प्रियंका ने कहा- BJP ने जूते बांट अमेठी का अपमान किया, स्मृति बोलीं- एक्टिंग मैंने की है, वो नाटक न करें

अमेठी में प्रियंका गांधी ने हमला बोला तो स्मृति ईरानी पलटवार किया.

Published: April 22, 2019 6:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

प्रियंका ने कहा- BJP ने जूते बांट अमेठी का अपमान किया, स्मृति बोलीं- एक्टिंग मैंने की है, वो नाटक न करें

अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी का दौरान किया. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने यहां लोगों को जूते बांटकर अमेठी का अपमान किया है. उन्होंने सोचा होगा कि इससे राहुल गांधी को नीचा दिखा सकती हैं, लेकिन ये अमेठी की जनता का अपमान है. प्रियंका की इस बात का स्मृति ईरानी ने जवाब भी दिया है. स्मृति ने कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं तो नाटक प्रियंका जी न ही करें तो बेहतर है. जहां तक बात उन गरीब नागरिकों की है, जिनके पास पहनने को जूता नहीं था तो कृपया करके अगर उनमें थोड़ी भी शर्म तो तो खुद जा कर देख लें कि सच क्या है?

बता दें कि आज प्रियंका के साथ ही राहुल गांधी का भी अमेठी में दौरा था. यहां इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि स्मृति जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते. यहां के लोगों को सारी सच्चाई पता है. जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं. चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गये हैं. उन्होंने कहा ‘स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिये कि अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिये. वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं. सच तो यह है कि वह अमेठी का अपमान कर रही हैं. अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी.’ प्रियंका ने कहा ‘आप इनको सिखाइये कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगते. भीख मांगना है तो वो लोग खुद आपसे वोटों की भीख मांगें.’

मालूम हो कि स्मृति ने हाल में अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था कि बरौलिया गांव के प्रधान जब उनसे मिलने के लिये दिल्ली गये थे तो उनके पैरों में ठीक से चप्पल भी नहीं थी. ‘‘तब मैंने उसकी व्यवस्था करायी थी और गांव के विकास के लिये 16 करोड़ रुपये दिलवाये थे.’’ इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘अमेठी में फूड पार्क बनने से क्षेत्र के पांच लाख किसानों को फायदा हो सकता था. फूड पार्क रुकवाया क्यों, आप (स्मृति) भला चाहती हैं तो अमेठी में फूड पार्क खोलेंगी या जूते बांटेंगी?’ उन्होंने कहा ‘‘आपने पुश्तों से देखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमेठी के गांव-गांव में जाते थे, आप अपने बुजुर्गों से पूछिये. उस वक्त ऐसा कोई नहीं था जिससे वह ना मिले हों. वहीं, वाराणसी में क्या स्थिति है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के एक भी गांव में हाल लेने नहीं गये. आपके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के गांव में जाने से पहले उनके हाथ-मुंह धुलवाते हैं.’’

प्रियंका ने कहा कि आज छोटे-छोटे तमाम उद्योग बंद हो गये हैं. चौराहे पर मिलने वाला एक भी नौजवान यह नहीं कहता कि इन पांच साल में मुझे रोजगार मिला. इस सरकार के राज में 50 लाख रोजगार घटे हैं. उन्हीं लोगों ने ये रोजगार घटाये जो हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आये थे. प्रियंका ने कहा ‘मैं कहना चाहती हूं कि इस चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताइये. भाजपा के लोग अमेठी ही नहीं, बल्कि पूरे देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. आप सभी कार्यकर्ता हर घर जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलिये.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.