'नामदार' परिवार, बिहार के 'भ्रष्ट परिवार' के पास हजारों-करोड़ की संपत्ति कहां से आई: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, इनके पास दो ही मुद्दे हैं, एक मोदी की छवि को खराब करना और दूसरा मोदी को हटाना

Updated: May 15, 2019 4:13 PM IST

By IANS | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

'नामदार' परिवार, बिहार के 'भ्रष्ट परिवार' के पास हजारों-करोड़ की संपत्ति कहां से आई: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना के पालीगंज में बुधवार को भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधा.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के पालीगंज में बुधवार को भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ‘नामदार’ परिवार हो या फिर यहां बिहार का ‘भ्रष्ट परिवार’, इनकी संपत्ति आज हजारों-करोड़ों रुपए में है. आखिर ये पैसे कहां से आया? उन्होंने कहा, “अगर गरीबों की और देश की जरा सी भी परवाह होती, तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते.”

पटना के पालीगंज में पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के राजग प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने महागठबंधन को ‘महामिलावटी’ बताते हुए कहा कि महामिलावटी घोर नकारात्मकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

ममता की मॉर्फ्ड फोटो केस: प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी पहली नजर में मनमानी कार्रवाई: SC

बता कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र सहित बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सातवें चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है. पटना साहिब से राजग के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं, जबकि पाटलिपुत्र में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव प्रत्याशी हैं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भी बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.

देशहित के मामले में बसपा अध्यक्ष फि‍ट, प्रधानमंत्री मोदी अनफिट: मायावती

मोदी ने कहा, “इनके पास दो ही मुद्दे हैं, एक मोदी की छवि को खराब करना और दूसरा मोदी को हटाना. इन महामिलावटी लोगों को हालांकि इसका एहसास नहीं है कि मोदी आज यहां पर 120 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद से हैं.”

प्रधानमंत्री ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लोग अपनी जाति के दूसरे लोगों पर दबदबा बनाए रखने के लिए, जाति में जो अच्छे होनहार नौजवान थे, उन्हें भी दबंगई के रास्ते पर ले आए. नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित करके, उनके कंधे पर बंदूक रखकर, इन्होंने अपने ही समाज और जाति को बंधक बना लिया.”

बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है भाजपा, अंतिम चरण में 300 के पार जाएगीः शाह

प्रधानमंत्री ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “मुझे तो जनता में ही जनार्दन दिखाई देता है, यही कारण है कि इस पद को मैं प्रसाद मानता हूं. मुझे प्रसाद की पवित्रता बनाए रखना संस्कार में मिला है. महामिलावटी लोग तो इसे भी लालची नजरों से देखते हैं.”

ऐसा कैसे हो सकता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा न हो: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, अन्नदाता को सौर ऊर्जा दाता बनाने का काम हाथ में लिया है. इसके लिए बीज से बाजार तक नई व्यवस्थाएं खड़ी की जा रही हैं.

देशहित के मामले में बसपा अध्यक्ष फि‍ट, प्रधानमंत्री मोदी अनफिट: मायावती

पीएम ने कहा, “बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊंचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक तकनीक को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान. राजग सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.