Top Recommended Stories

एमपी में जबरन धर्मांतरण का मामला, हिंदू युवती की शिकायत, मां-बाप समेत 9 लोग अरेस्‍ट

इंदौर में एक युवती ने पुल‍िस ने श‍िकायत दर्ज कराई थी क‍ि उसके अभ‍िभावक और ईसाई धर्म के कार्यक्रम के आयोजक उसका जबरन धर्मांतरण करा रहे थे

Published: January 27, 2021 3:13 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

एमपी में जबरन धर्मांतरण का मामला, हिंदू युवती की शिकायत, मां-बाप समेत 9 लोग अरेस्‍ट
इंदौर में धर्मांतरण की खबर म‍िलते ही ह‍िंंदू संगठनों ने प्रदर्शन क‍िया.

इंदौर: मध्यप्रदेश जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक मामला सामने आया है, इसमें एक युवती की शिकायत पर उसके माता-पिता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इंदौर में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार के नए अध्यादेश के तहत पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उसके माता-पिता समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read:

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई समुदाय के एक केंद्र में कई लोगों का धर्म जबरन बदलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था.

भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी संतोष कुमार दूधी के मुताबिक शालिनी कौशल (25) ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी मां रानी कौशल और पिता राकेश कौशल मंगलवार सुबह नानी के घर ले जाने का झांसा देकर उन्हें ईसाई समुदाय के “सत्प्रकाशन संचार केंद्र” में चल रही प्रार्थना सभा में ले गए. यह केंद्र भंवरकुआं पुलिस थाने के ठीक पीछे स्थित है.

इंदौर के पास स्थित गुजरखेड़ा गांव से ताल्लुक रखने वाली युवती के हवाले से प्राथमिकी में कहा गया, “वहां (सत्प्रकाशन संचार केंद्र) कुछ लड़कियां थीं, जो मेरे हाथ-पैर खींचकर
मेरे साथ मारपीट कर रही थीं. मुझे वहां एक हॉल में जबरन बैठाकर रखा गया था. बहुत सारे लोग मंच पर प्रभु यीशु के गाने बजा रहे थे. वे मुझे इन गानों पर नाचने के लिए
बोल रहे थे.”

युवती के हवाले से प्राथमिकी में यह भी लिखा गया, “मैं हिंदू धर्म में जन्मी हूं और इसी धर्म का पालन करती हूं. प्रभु यीशु में मेरी कोई आस्था नहीं है, न ही मैं ईसाई धर्म अपनाना चाहती हूं. लेकिन मेरी मम्मी और वहां (प्रार्थना सभा) ईसाई धर्म के आयोजकों द्वारा मेरा जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था.”

थाना प्रभारी के मुताबिक युवती की शिकायत पर उसके माता-पिता और गणतंत्र दिवस पर आयोजित विवादास्पद प्रार्थना सभा में मौजूद 9 अन्य लोगों के खिलाफ “मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश 2020” के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया, “शिकायतकर्ता युवती के माता-पिता समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है.”

उधर, सत्प्रकाशन संचार केंद्र के निदेशक फादर बाबू जोसफ के मुताबिक ईसाई समुदाय के एक समूह को मंगलवार को बैठक और प्रार्थना सभा के लिए इस केंद्र का हॉल दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 3:13 PM IST