
सांपों के खौफ में कई रात नहीं सो पाए परिवार ने छोड़ा घर, हफ्तेभर में निकले 123 कोबरा
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रोन गांव में एक परिवार सांपों के डर से नहीं घुस पा रहा है अपने घर में

नई दिल्ली: अगर किसी के घर में एक भी सांप निकल आए, तो उसके लिए बड़ी मुसीबत होगी, लेकिन सांपों की सबसे जहरीली प्रजाति कोबरा एक-दो नहीं, बल्कि सवा सौ से ज्यादा नाग निकल आएं तो उनकी क्या हालत हुई होगी. कोबरा सांपों के भय के बीच पिछले एक हफ्ते से एक परिवार रह रहा. इस परिवार के घर में पिछले एक सप्ताह में 123 कोबरा निकल चुके हैं. यह खौफनाक वाकया मध्य प्रदेश के एक गांव में हुआ है. अब यह परिवार सांपों के डर अपने घर में रहना छोड़ दिया है और अंदर घुसने तक की हिम्मत नहीं कर पा रहा है.
Also Read:
Madhya Pradesh: Jeevan Singh Kushwaha, a resident of Ron village in Bhind district claims 123 cobras have been recovered from his house in a week now. He says, “We haven’t even slept properly for a week. We don’t enter the house now”. pic.twitter.com/quJt2OkaLV
— ANI (@ANI) May 21, 2020
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रौन नाम के गांव के निवासी जीवन सिंह कुश्वाहा का कहना है कि उसे घर में एक हफ्ते में 123 कोबरा निकल चुके हैं. हम लोग एक हफ्ते से यहां तक की ठीक से सो भी नहीं सकें हैं. हम अब इस घर में तक नहीं घुसते हैं.
गांव के लोग इस परिवार के बड़ी संख्या में निकल रहे कोबरा सांपों की इस घटना को लेकर हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें