Top Recommended Stories

Accident In Indore: इंदौर में सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुसी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत

Accident In Indore: इंदौर के लसुड़िया इलाके में सड़क किनारे खड़े टैंकर में एक बेकाबू कार जा घुसी, इस दुर्घटना में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गाई है.

Published: February 23, 2021 11:33 AM IST

By Kajal Kumari

Accident In Indore: इंदौर में सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुसी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत
road accident in indore

Accident In Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा में तेज रफ्तार एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर में जा घुसी जिससे कार में सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच  बताई जा रही है. कार में बैठे सभी सवार टैंकर में जा फंसे, जिससे टैंकर में फंसी कार को काटकर उनके शवों को बाहर निकाला गया है.

Also Read:

लसुड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह भीषण हादसा उस समय हुआ, जब तलावली चांदा क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के पास सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर जा टकराई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ऋषि पंवार, सूरज, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह और देव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वे इंदौर के ही रहने वाले थे और बाहरी मांगलिया क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी छह शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2021 11:33 AM IST