Top Recommended Stories

इंदौर के Khedapati Hanuman मंदिर में 5 बार हुई Hanuman Chalisa, हिंदू संगठनों ने कहा- जब-जब होगी Azan, तभी होगा ऐसा

Azan Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर से अजान का मामला अब इंदौर पहुंच चुका है. यहां खेड़ापति हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकर पर 5 बार हनुमान चालीसा और रामधुन का पाठ किया गया है. हिंदू संगठनों का कहना है कि जब-जब लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ा जाएगा तब-तब हनुमान चालीसा और रामधुन का पाठ लाउडस्पीकर पर किया जाएगा.

Published: April 25, 2022 2:09 PM IST

By Avinash Rai

इंदौर के Khedapati हनुमान मंदिर में 5 बार हुई Hanuman Chalisa, हिंदू संगठनों ने कहा- जब-जब होगी Azan, तभी होगा ऐसा
loudspeaker controversy

Azan Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर से अजान का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है. पहले महाराष्ट्र और वाराणसी के बाद यह मामला अब मध्य प्रदेश में भी पहुंच चुका है. इंदौर के मंदिरों में अब लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa on Loudspeaker) की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को चंद्रभागा स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Mandir) में शाम 6 बजे तक चार बार लाउडस्पीकर (Loudspeaker) से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है. शनिवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस मामले पर हिंदू संगठनों का कहना है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Masjid Loudspeaker Controversy) पर जब जब अजान पढ़ी जाएगी, तभी हम हनुमान चालीसा और रामधुन का पाठ करेंगे. इस दौरान 3 बार रामधुन और 2 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.

Also Read:

मस्जिदों में जब होगा अजान, तब पढ़ी जाएगी हनुमान चालीसा

हिंदवी स्वराज संगठन के संयोजक एडवोकेट अमित पांडेय ने इस मामले पर कहा कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर से अजान के खिलाफ काफी समय से मुहीम जारी है. इस बाबत पुलिस को भी आवेदन दिया गया लेकिन इस मामले में कुछ न हो सका. अब उनका कहना है कि अब मस्जिदों से जब जब अजान लाउडस्पीकर पर पढ़ी जाएगी, तभी हम हनुमान चालीसा और रामधुन का पाठ करेंगे. शहर के शभी मंदिरों में जहां लाउडस्पीकर नहीं लगे हैं, वहां भी लाउडस्पीकर लगवाए जाएंगे.

खेड़ापति हनुमान मंदिर से जुड़े भक्तों का कहना है कि यह मंदिर काफी प्राचीन है. यहां हर सुबह 9 बजे और साम को 8 बजे भगवान की आरती होती है. इस मामले पर एक भक्त का कहना है कि मंदिर में 5 टाइम लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा, रामधुन का पाठ किया जाएगा व आरती की जाएगी.

महाराष्ट्र से गरमाया विवाद

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी गई थी कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर पढ़े जा रहे अजान को बंद कराया जाए, वरना 3 मई के बाद जो करना होगा हम देख लेंगे. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और वाराणसी में भी घरों और मंदिरों से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाने लगा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 2:09 PM IST